scorecardresearch

Royal Enfield sales: भारत में बुलेट का क्रेज बरकरार, मार्च में 1 लाख से अधिक बाइक की बिक्री

Royal Enfield March sales: देश के भीतर मार्च महीने में रॉयल एनफील्ड ने कुल 88,050 गाड़ियां बेची, जबकि पिछले साल इसी महीने भारतीय बाजार में बिक्री का ये आंकड़ा 66,044 यूनिट था.

Royal Enfield March sales: देश के भीतर मार्च महीने में रॉयल एनफील्ड ने कुल 88,050 गाड़ियां बेची, जबकि पिछले साल इसी महीने भारतीय बाजार में बिक्री का ये आंकड़ा 66,044 यूनिट था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Royal Enfield, Royal Enfield Sales up, Royal Enfield Monthly Sales

कंपनी ने पिछले महीने विदेशी बाजारों में 12,971 बाइक्स भेजे, जो एक साल पहले इसी महीने में 9,507 यूनिट था. (Image : Royal Enfield)

Royal Enfield sales in March 2025: भारत में रायल एनफ्रील्ड का क्रेज बरकरार है. पहली अप्रैल को जारी मंथली सेल डेटा (Auto Sales) इस ओर इशारा कर रहे हैं. बाइक बनाने वाली कंपनी रायल एनफ्रील्ड ने मंगलवार को बताया कि मार्च 2025 में उसकी कुल बिक्री में 34 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. भारतीय बाजार में भी बाइक्स की बिक्री 33% बढ़ी है. मंथली सेल डेटा के मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने 1,01,021 बाइक्स बेचे जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी 75,551 बाइक्स बिकी थी.

भारत में रायल एनफ्रील्ड की बिक्री 33% बढ़ी

देश के भीतर मार्च महीने में रॉयल एनफील्ड ने कुल 88,050 गाड़ियां बेची, जबकि पिछले साल इसी महीने भारतीय बाजार में बिक्री का ये आंकड़ा 66,044 यूनिट था. इस हिसाब से घरेलू बाजार में सालाना आधार रायल एनफ्रील्ड की बिक्री में 33 फीसदी का इजाफा हुआ है.

एक्सपोर्ट में 36% का इजाफा

Advertisment

कंपनी ने पिछले महीने विदेशी बाजारों में 12,971 बाइक्स भेजे, जो एक साल पहले इसी महीने में 9,507 यूनिट था. सालाना आधार पर रायल एनफ्रील्ड के निर्यात यानी एक्सपोर्ट में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Also read : Price Cut: हवाई यात्रा होगी सस्ती, एटीएफ का दाम 5870 रुपये घटा, गैस सिलेंडर के रेट भी 41 रुपये हुए कम

FY25 में रॉयल एनफील्ड की रिकॉर्ड बिक्री

कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 में उसने 10 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार करते हुए अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री दर्ज की. वित्त वर्ष 2024-25 में उसकी कुल बिक्री 10,09,900 इकाई रही जो वित्त वर्ष 2023-24 की 9,12,732 यूनिट्स से 11 फीसदी अधिक है. वित्त वर्ष 2024-25 में घरेलू बिक्री 9,02,757 यूनिट्स रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की 8,34,795 यूनिट्स से 8 फीसदी अधिक है.

निर्यात भी सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 1,07,143 यूनिट हो गया. रॉयल एनफील्ड के सीईओ व आयशर मोटर्स के एमडी बी. गोविंदराजन ने कहा - यह वर्ष रॉयल एनफील्ड के लिए बेहतरीन रहा है. वार्षिक बिक्री में 10 लाख का आंकड़ा पार करना इस बात का प्रमाण है कि हमने क्या कुछ हासिल किया है.

Royal Enfield Auto Sales