scorecardresearch

Price Cut: हवाई यात्रा होगी सस्ती, एटीएफ का दाम 5870 रुपये घटा, गैस सिलेंडर के रेट भी 41 रुपये हुए कम

ATF, LPG Price Slashed: 1 अप्रैल से दिल्ली एटीएफ की कीमत 5,870.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटकर 89,441.20 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की है.

ATF, LPG Price Slashed: 1 अप्रैल से दिल्ली एटीएफ की कीमत 5,870.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटकर 89,441.20 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
ATF Latest Price: हवाई सफर होगा और महंगा! जेट फ्यूल की कीमतें 5% बढ़कर रिकॉर्ड हाई पर

ATF, LPG Price Drop : एटीएफ और गैस सिलेंडर के दाम घटे. (Image: FE File)

ATF, LPG Price Cut: नए वित्त वर्ष में तेल कंपनियों ने लोगों को बड़ी राहत दी है. कंपनियों ने  एयरलाइंस में इस्तेमाल होने वाली फ्यूल एटीएफ यानी एविएशन टर्बाइन फ़्यूल और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. आज यानी 1 अप्रैल से दिल्ली में एटीएफ की कीमत 5,870.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटकर 89,441.20 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. कीमतों में कटौती से हवाई यात्रा सस्ती होने की उम्मीद है.

कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये तक की कटौती की है. दिल्ली में अब 19 किलो गैस सिलेंडर की कीमत 1,762 रुपये है जबकि मार्च महीने इसकी कीमत 1803 रुपये थी.  इससे पहले 1 फरवरी को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की कटौती की गई थी. नई कीमत आज से लागू है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुई है.

Advertisment

Also read : Gold Tax Rules:  गोल्ड में इन्वेस्ट करने का कर रहे हैं प्लान, पहले समझ लें टैक्स के नियम

प्रमुख मेट्रो सिटी में LPG गैस सिलेंडर की कितनी है कीमत

नए वित्त वर्ष की शुरूआत में की गई कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो गैस सिलेंडर की कीमत 1,762 रुपये हो गई है जो पहले 1803 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रही थी. वहीं मुंबई कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम घटकर 1,714.50 रुपये पर आ गया है जो पहले 1,755.50 रुपये पर बिक रहा था. कोलकाता में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर को खरीदने के लिए लोगों को अब 1,872 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे. जबकि इससे पहले 1,913 रुपये में यह आता था. बात करें चेन्नई की तो यहां 19 किलो वाला गैस सिलेंडर का दाम 1,965.50 रुपये से घटकर 1,924.50 रुपये पर आ गया है.

Also read : SBI PPF Scheme : एनुअल डिपॉजिट 1 लाख और मैच्‍योरिटी पर 27 लाख तैयार, एसबीआई के इस अकाउंट में क्‍या है खास

कहां, कितने में मिल रहा घरेलू एलपीजी सिलेंडर

तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर कीमतों में कोई बदलाव नहीं की है. ऐसे में दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये प्रति सिलेंडर की कीमत पर बिक रहा है. कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है. बात के चेन्नई की तो यहां घरेलू सिलेंडर 818.50 रुपये प्रति सिलेंडर में ही मिल रहा है.

Lpg Atf