/financial-express-hindi/media/post_banners/MIeKAxEYWlWnJTCISRUf.jpg)
2023 Skoda Kodiaq: मांग को देखते हुए कंपनी ने 2023 में गाड़ियों के एलॉटमेंट की संख्या बढ़ा दी है. अब हर तिमाही में 750 Skoda Kodiaq ग्राहकों को एलॉट की जाएगी. (फोटो : एक्सप्रेस ड्राइव)
Skoda Kodiaq Launched in India at Rs 37.99 Lakh: स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट कोडिएक (Skoda Kodiaq) लॉन्च की. कंपनी की ये नई कार 3 वैरिएंट में उपलब्ध है. स्कोडा कोडिएक (2023 Skoda Kodiaq) की कीमत 37.99 लाख रुपये से 41.39 लाख रुपये के बीच है. 24 घंटे के भीतर कंपनी की 759 नई कारें बिक चुकी हैं. मांग को देखते हुए कंपनी ने इस बार गाड़ियों के एलॉटमेंट की संख्या बढ़ा दी है. अब हर तिमाही में स्कोडा ग्राहकों को 750 कोडिएक कार एलॉट करेगी. इस कार में 7 लोगों के लिए बैठने की जगह है.
वैरिएंट के आधार पर नई कार की कीमतें
स्कोडा कोडिएक का लेटेस्ट एडिशन 3 वैरिएंट में उपलब्ध हैं. तीनों की कीमतें अलग-अलग है. कोडिएक के स्टाइल (Style) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 37.99 लाख रुपये है. बाजार में इसकी स्पोर्टलाइन (Sportline) वैरिएंट 39.39 लाख रुपये और एलएंडके (L&K) वैरिएंट 41.39 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत में उपलब्ध है.
2023 Skoda Kodiaq में मिलेंगे ये फीचर्स
साल 2027 में पहली बार स्कोडा कोडिएक पेश की गई थी. कंपनी की ये पहली फुल साइज SUV है. स्कोडा की नई कोडिएक BS-VI फेज 2 मानक के अनुरूप है. इसमें भी 2.0-लीटर TSI इंजन मिलेगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 7-स्पीड DCT जोड़ा गया है. जिसकी मदद से यह इंजन 187bhp का पावर और 320Nm का टार्क जनरेट करता है. स्कोडा के मुताबिक नए मानदंडों के अनुरूप अपडेट शामिल किए जाने से इंजन के परफार्मेंस में 4.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिलेगी.
स्कोडा ने लेटेस्ट कोडिएक के इंजन के साथ डायनेमिक चेसिस कंट्रोल (DCC) की शुरुआत की है जिसकी बदौलत अब नई कार में ड्राइवर को 6 मोड- इको, कम्फर्ट, नॉर्मल, स्पोर्ट, इंडिविजुअल और स्नो ड्राइविंग के बीच बदलाव की अनुमति मिलती है.साथ ही सस्पेंशन को 15 मिमी तक बढ़ाने या कम करने की अनुमति भी होती है.
नई कोडिएक के भीतरी हिस्से में लेदर डिजाइन ब्लैक स्यूडिया एंटीरीयर (black suedia interior) देखने को मिलती है. इसमें थ्री स्पोक स्टियरींग व्हील (3-spoke steering wheel) दिया गया है. नई कार इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ सीटों में बेहतर साइड बोलस्टेरिंग से लैस है. 12 तरीकों से समायोज्य है. कार की सीटों को गर्म और ठंडा भी किया जाता है. इसमें 2023 कोडिएक में सबवूफर के साथ कैंटन 625W 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी मिलता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से देखें तो लेटेस्ट कोडिएक में MySKODA ConnectED ऐप के जरिए कनेक्टेड कार टेक और नेविगेशन के साथ 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा नई कार में वायरलेस फोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट और रियर सीट के यात्रियों के लिए USB-C पोर्ट मिलता है. वैरिएंट के आधार पर लेटेस्ट कोडिएक में 8 या 10.25 इंच डिजिटल कॉकपिट चुनने का विकल्प है. 2023 स्कोडा कोडिएक की सेफ्टी रेटिंग 5-स्टार है. इसमें 9 एयरबैग, एडैप्टिव हेडलाइट्स, स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्क असिस्ट, हैंड्स-फ्री पार्किंग, 360 डिग्री कैमरा और तमाम लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं.
(Article : Rajkamal Narayanan)