scorecardresearch

Suzuki Access 125 स्कूटर नए कलर वेरिएंट में लॉन्च, होंडा एक्टिवा, TVS Ntorq जैसे व्हीकल से है मुकाबला, चेक करें कीमत और फीचर

Suzuki Access 125 स्कूटर को भारतीय बाजार में नए डुअल-टोन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.इसकी कीमत 85,300 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. यह बाजार में उपलब्ध Honda Activa 125, TVS Ntorq 125 जैसे स्कूटर को टक्कर देता है.

Suzuki Access 125 स्कूटर को भारतीय बाजार में नए डुअल-टोन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.इसकी कीमत 85,300 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. यह बाजार में उपलब्ध Honda Activa 125, TVS Ntorq 125 जैसे स्कूटर को टक्कर देता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Suzuki Access 125

Suzuki Access 125: लेटेस्ट सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के टॉप स्पेक कनेक्ट एडिशन में ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल कंसोल दिया गया है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसी फीचर भी मिलते हैं. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपने एक्सेस (Access 125) स्कूटर को नए कलर वेरिएंट में पेश किया है. पर्ल शाइनिंग बेज/पर्ल मीराज व्हाइट (Pearl Shining Beige/ Pearl Mirage White) कलर ऑप्शन के साथ सुजुकी एक्सेस 125 को 85,300 रुपये के शरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है. नया स्कूटर देश भर के सभी सुजुकी टू-व्हीलर शोरूम में 4 अगस्त यानी आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Suzuki Access 125: लेटेस्ट कलर वेरिएंट में क्या है नया

2023 सुजुकी एक्सेस 125 अब पर्ल मिराज कलर विकल्प के साथ नए पर्ल शाइनिंग बेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है. यह स्पेशल एडिशन और कनेक्ट एडिशन वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 85,300 रुपये से 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. लेटेस्ट सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के टॉप स्पेक कनेक्ट एडिशन में ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल कंसोल दिया गया है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसी फीचर भी मिलते हैं.

Advertisment

Also Read: Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Enterprises, Airtel, SBI, M&M समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Suzuki Access 125: इंजन और गियरबॉक्स

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 124cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 8.5 bhp का पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को CVT के साथ जोड़ा गया है. गियरलेस स्कूटर एक्सेस 125 कुल 6 वेरिएंट और तमाम कलर विकल्प में उपलब्ध है.

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के नए कलर वेरिएंट के लॉन्च मौके पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग और आफ्टर सेल्स) देवाशीष हांडा (Devashish Handa) ने बताया कि 5 मिलियन सुजुकी एक्सेस का प्रोडक्शन कंपनी के लिए बहुत ही खास है. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में सुजुकी एक्सेस 125 सबसे पापुलर स्कूटर ब्रांडों में से एक बनकर उभर रहा है. लोगों के बीच बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने ग्राहकों के लिए अपने इस प्रमुख स्कूटर को नए कलर विकल्प में पेश किया है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Suzuki Suzuki Motorcycles