/financial-express-hindi/media/media_files/ofKuEFNvkfvgyDbAI9C2.jpg)
स्पोर्टी वर्जन वाली अपकमिंग टाटा अल्ट्रोज अपने सेगमेंट में हुंडई आई20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line) को कड़ी टक्कर देगी. (Image: FE)
टाटा मोटर्स अपनी नई अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. भारतीय बाजार में नई कार के आ जाने के बाद हैकबैक सेगमेंट और शानदार हो जाएगी. स्पोर्टी वर्जन वाली अपकमिंग टाटा अल्ट्रोज अपने सेगमेंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध हुंडई आई20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line) को कड़ी टक्कर देगी. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स अपनी नई हैचबैक कार को अगले महीने लॉन्च करेगी उससे पहले अल्ट्रोज रेसर की टीजर इमेज सामने आई है.
Tata Altroz Racer: नई कार में मिलेंगे ये फीचर्स
मौजूदा अल्ट्रोज टाटा मोटर्स की एक प्रीमियम हैचबैक कार है. यह भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. अगले महीने भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स अपने अल्ट्रोज को वर्जन लॉन्च करेगी. नई हैचबैक का नाम टाटा अल्ट्रोज रेसर बताया गया है. अपनी अपकमिंग कार को टाटा मोटर्स ने हाल में आयोजित भारत मोबिलिटी एक्सपो (Bharat Mobility Expo) में शोकेस किया था. हाल में सामने आई टीजर इमेज और उससे पहले इंटरनेट पर शेयर की गई तस्वीरों से नई कार की डिजाइन का खुलासा हो सका है. जिस प्लेटफार्म पर मौजूदा टाटा अल्ट्रोज बनी है. उसी प्लेटफार्म पर अगले महीने आने वाली टाटा अल्ट्रोज रेसर भी होगी. मौजूदा मॉडल के जैसे ही नई अल्ट्रोज में 16 इंच के व्हील्स मिलेंगे. अपकमिंग अल्ट्रोज रेसर के ग्रिल और डुअल टोन एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए गए होंगे. इस बदलाव के चलते हैचबैक की विजुअल लुक स्पोर्टी लग रही है.
Also read : आयकर विभाग से मिला नोटिस कहीं फेक तो नहीं, इन स्टेप्स की मदद से करें वेरीफाई
उम्मीद है कि अल्ट्रोज रेसर की स्पोर्टी नेचर से मेल खाने के लिए केबिन में भी बदलाव किए गए होंगे. कार में डैश और अपडेटेड अपहोल्स्ट्री हाइलाइट्स के साथ 'रेसर' बैजिंग मिलेंगे. इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक इक्वीपमेंट होंगे और कई कनेक्टिविटी विकल्प के साथ अपडेटेड 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा. नई कार में अगला अहम बदलाव इंजन को लेकर देखने को मिलेगा. मौजूदा अल्ट्रोज में लगा पेट्रोल इंजन 108bhp पावर जनरेट करता है. इसके मुकाबले अल्ट्रोज रेसर में मिलने वाला इंजन नेक्सॉन टर्बो पेट्रोल इंजन की तरह 118bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. नई अल्ट्रोज का अपडेटेड इंजन इसे भारतीय बाजार में उपलब्ध Hyundai i20 N Line को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है. हुंडई की इस हैचबैक कार में लगा पेट्रोल इंजन 118bhp पावर जनरेट करता है. उम्मीद है कि टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल विकल्प मिलेगा. अगले महीने लॉन्च हो रही टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) भारतीय बाजार में उपलब्ध Hyundai i20 N Line, Maruti Suzuki Fronx turbo, Toyota Taisor जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.