/financial-express-hindi/media/media_files/FfNuImBA7mdxtCh7U3l4.jpg)
टाटा मोटर्स अपनी नई मिड SUV- Tata Curvv को पहले इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करेगी. (Image: Tata Motors)
Tata Motors redefines the mid SUV segment with India’s first SUV Coupé Reveals the Tata Curvv : टाटा मोटर्स ने नई कर्व (Tata Curvv) से पर्दा हटा ली है. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने कर्व के इलेक्ट्रिक और फ्यूल, दोनों वर्जन की झलक पेश की. नए जमाने की कर्व में SUV और कूपे की व्यावहारिकता नजर आ रही है. टाटा कर्व को कंपनी ने भारत की पहली SUV कूपे के अनुरूप बताया है. इसमें SUV की तरह पर्याप्त स्पेस और कूपे जैसी स्पोर्टी लुक, दोनों का मेल देखने को मिल रहा है. अपनी इस SUV कूपे के साथ टाटा मोटर्स मिड-SUV सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित करती नजर आ रही है.
दो कलर विकल्प में होगी लॉन्च
कार निर्माता कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि बाजार में टाटा कर्व 7 अगस्त को लॉन्च होगी. टाटा मोटर्स की नई कर्व दमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ आ रही है. ये फ्यूल (पेट्रोल, डीजल) और इलेक्ट्रिक वर्जन दोनों में आएगी. कंपनी की ओर से बताया गया कि बाजार में बिक्री के लिए टाटा कर्व सबसे पहले इलेक्ट्रिक वर्जन उपलब्ध होगी. बाद में इसे पेट्रोल और डीजल विकल्प में पेश किया जाएगा. टाटा कर्व SUV कूपे दो कलर विकल्प - वर्चुअल सनराइज (Virtual Sunrise) इलेक्ट्रिक कार और गोल्ड इसेंस (Gold Essence) फ्यूल वर्जन में लॉन्च होगी.
Tata Curvv: नई कार इन खूबियों से होगी लैस
Tata Curvv में डिजाइन में शानदार है. जिसके चलते ये ग्राहकों को खासा पसंद आने वाली है. टाटा मोटर्स की इस कार में SUV की तरह पर्याप्त स्पेस नजर आएगी. साथ ही कर्व परफार्मेंस के मामले में भी काफी शानदार होगी. बॉक्सी के उलट कर्व अपनी SUV कूपे बॉडी स्टाइल के कारण मिड-SUV सेगमेंट जैसी है. कर्व की ढलान वाली रूफलाइन इसे हवा की गति के वितरित चलने में आसानी से पार करने की अनुमति देती है. इसके बड़े वाली व्हील, हाई अप्रोच और डिपार्टर एंगल, और बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस इसे एक व्यवस्थित और संतुलित रुख देते हैं.
कंपनी की ओर से कर्व को लेकर कहा गया है कि व्यावहारिक रूप से यह कार उनके लिए डिजाइन किया गया है जो लंबी सफर पर अपने परिवार के साथ जाना पसंद करते हैं. कर्व अपने एसयूवी कूपे डिजाइन के साथ माडर्न और साफ-सुथरा इंटीरियर प्रस्तुत करता है, जो एसयूवी की कार्यक्षमताओं को इसके प्रभावशाली रूप से विशाल केबिन के साथ मिलाता है और स्टोरेज से समझौता नहीं करता. कार की केबिन लेटे तकनीक से लैस है. साथ ही केबिन को डिजाइन देने में कलर, मैटेरियल और फिनिश का ध्यान रखा गया है जो इसे एक प्रीमियम लुक देती है. पैनोरमिक सनरूफ से धूप कार के केबिन में एंट्री करती है, जिससे उसमें बैठे लोगों का मूड बेहतर रहता है. लोगों की जरूरतों को ध्यान रखते हुए बूट स्पेस को भी डिजाइन किया गया है, जिससे सफर पर निकलते समय जरूरी सामान को ऱखने के लिए पर्याप्त स्पेस मिल जाता है.
कर्व के पेट्रोल और डीजल विकल्प को दमदार इंजन के साथ पेश किया जाना है. साथ ही लोगों को सिंगल चार्ज पर लंबी रेंज मिले इसके लिए टाटा मोटर्स अपनी कर्व इलेक्ट्रिक वर्जन में भी करेगी. टाटा कर्व एडवांस इंफोटेनमेंट, बड़ी स्क्रीन और कनेक्टेड कार टेक जैसे तमाम स्मार्ट फीचर्स के साथ आ रही है. कंपनी का दावा है कि नई कार में कई ऐसे फीचर मिलेंगे जो हायर सेगमेंट वाली गाड़ियों में मिलती है. इसके अलावा, यह कार कई एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी. टाटा के बाकी गाड़ियों की तरह इसमें भी सेफ्टी फीचर्स का ख्याल रखा गया है.