/financial-express-hindi/media/media_files/g5tNs6uizjUblvAhDFDc.jpg)
Reliance, Jio Q1 Results: रिलायंस और जियो के तिमाही नतीजों का एलान हो गया है. (File Photo: Indian Express)
Reliance Industries and Reliance Jio Infocomm Q1 Results: मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और रिलायंस जियो इंफोकॉम (Jio) के तिमाही नतीजों का एलान हो गया है. शुक्रवार को घोषित जून तिमाही के इन नतीजों के मुताबिक RIL का नेट प्रॉफिट 5 फीसदी गिर गया है. जबकि रिलायंस जियो के शुद्ध लाभ में 12% का उछाल देखने को मिला है. पहली तिमाही के दौरान रिलांयस जियो का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 181.70 रुपये प्रति ग्राहक/माह रहा है.
RIL का मुनाफा सीक्वेंशियल आधार पर 20% घटा
शुक्रवार को कंपनी की तरफ से दी गई एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5 फीसदी घटकर 15,138 करोड़ रुपये यानी 22.37 प्रति शेयर रहा. जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान यह 16,011 करोड़ रुपये यानी 23.66 रुपये प्रति शेयर रहा था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के ये नतीजे अनुमानों की तुलना में कमजोर रहे हैं. एनालिस्ट्स ने जून तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,287 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जाहिर किया था. कंपनी के O2C सेगमेंट का एबिटा (EBITDA) घटकर 13,093 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14.3 फीसदी कम है.
Also read : Mutual Fund : बच्चों को गिफ्ट में देना है म्यूचुअल फंड? क्या है इसका सही तरीका और कहां करें निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शुद्ध लाभ में गिरावट के लिए कमजोर रिफाइनिंग मार्जिन, फ्यूल से होने वाली आमदनी में गिरावट और हाई डेप्रिसिएशन कॉस्ट को जिम्मेदार माना जा रहा है. सीक्वेंशियल आधार पर देंखें तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 20 फीसदी की गिरावट आई है, जो जनवरी-मार्च तिमाही में 18,951 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि कंपनी का परिचालन राजस्व (Revenue from operation) बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो अप्रैल-जून 2023 में 2.10 लाख करोड़ रुपये था.
Jio का मुनाफा 5,445 करोड़ रुपये
शुक्रवार को ही घोषित रिलायंस जियो (Reliance Jio Infocomm) के तिमाही नतीजे काफी बेहतर रहे हैं. रिलायंस जियो ने बताया कि अप्रैल-जून 2024 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 4,863 करोड़ रुपये था. अप्रैल-जून 2024 तिमाही के दौरान ऑपरेशन्स से होने वाली आय (Revenue from Operations) 10 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 26,478 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल इसी तिमाही में यह रेवेन्यू 24,042 करोड़ रुपये थी.
19 जुलाई को हुई बैठक में रिलायंस जियो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इन नतीजों को मंजूरी दे दी है. रिलायंस जियो देश में अपना 5G नेटवर्क स्थापित करने के साथ ही साथ अपने मौजूदा वायरलेस और वायरलाइन नेटवर्क की क्षमता बढ़ाने में लगी हुई है. 2016 में लॉन्च की गई रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी है. इसके अलावा यह एक ही देश में काम करने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ऑपरेटर भी है. रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड रिलायंस समूह की ही एक और कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की सब्सिडियरी है.
(यह खबर अपडेट की जा रही है.)