/financial-express-hindi/media/media_files/yU370qCQFwxLLrIzE4kv.jpg)
Citroen Basalt vs Tata Curvv: भारतीय बाजार में जल्द ही टाटा मोटर्स अपनी नई कार कर्व को फ्यूल वर्जन में भी पेश करेगी. (Image: TataMotors/Citroen)
Tata Curvv vs Citroen Basalt coupe SUV: कूपे SUV सेगमेंट के गाड़ियों की तादाद फिर से बढ़ रही है. हफ्तेभर में कार बनाने के वाली दो दिग्गज कंपनियों ने भारतीय बाजार में नई कूप SUV के साथ अपने लाइनअप का विस्तार किया है. इन कंपनियों में स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स और दूसरी सिट्रोएन शामिल है.
पिछले हफ्ते बाजार में टाटा मोटर्स ने नई टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार की कीमतों से पर्दा उठाया. कूपे SUV सेगमेंट में पेश की गई कंपनी की पहली कार के लिए बुकिंग जारी है. कंपनी अपनी इस कार को फ्यूल वर्जन में भी जल्द ही पेश करेगी. वहीं कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन ने भी समान सेगमेंट में अपनी पहली और नई कार बेसाल्ट पेश की है. सिट्रोएन बेसाल्ट फ्यूल वर्जन में आई है. पिछले 7 दिनों के भीतर आई दोनों नई कारें स्टाइलिंग में लगभग एक जैसी हैं. खूबियों के मामले में टाटा कर्व और सिट्रोएन बेसाल्ट एक दूसरे से कितनी अलग हैं? यहां डिटेल देख सकते हैं.
Also read : Bank FD : बंधन बैंक एफडी पर दे रहा 8.5% ब्याज, सेविंग अकाउंट पर 7% तक इंटरेस्ट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ad09bfac-fd1.jpg)
भारतीय कार बाजार में सिट्रोएन बेसाल्ट और टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च के साथ माना जा रहा है कि वाहन निर्माता कंपनिया एक खास बॉडी टाइप वाली गाड़ियों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं, जो अबतक लक्जरी कार बाजार के एक विशेष सेगमेंट के तहत आती रही हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/d64a51a1-8da.jpg)
ऐसे में कूपे SUV अब भारत में लक्जरी कार निर्माताओं का एकाधिकार नहीं रह गया है, क्योंकि अब भीड़ से अलग दिखने के प्रयास में मास सेगमेंट के लिए कार बनाने वाली कंपनियां भी अपनी नए मॉडल्स में इस तरह की बॉडी स्टाइल को अपना रहे हैं. अब देखना है कि ग्राहकों को कर्व और बेसाल्ट जैसी कूपे गाड़ियां कितनी पसंद आती हैं?