scorecardresearch

Bank FD : बंधन बैंक एफडी पर दे रहा 8.5% ब्याज, सेविंग अकाउंट पर 7% तक इंटरेस्ट

Bandhan Bank New FD: बंधन बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 8.5% तक ब्याज देने की पेशकश की है. यह आकर्षक ब्याज दर विशेष अवधि वाले नए एफडी पर लागू है.

Bandhan Bank New FD: बंधन बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 8.5% तक ब्याज देने की पेशकश की है. यह आकर्षक ब्याज दर विशेष अवधि वाले नए एफडी पर लागू है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
New FD schemes, SBI FD interest rate 2025, IDBI Bank Chiranjeevi FD, PNB 303 days FD, Bank of Baroda Liquid FD, best FD scheme 2025, FD interest rates India, Fixed deposit rates in SBI, PNB FD rates, IDBI FD super senior citizen

Bandhan Bank अपने नये FD पर 8.50% तक ब्याज दे रहा है.

Bandhan Bank New FD Interest Rate: प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक,बंधन बैंक ने एक नये फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) प्रोडक्ट का एलान किया है, जिस पर 8.50 फीसदी की नई आकर्षक ब्याज दर की पेशकश की गई है. बैंक ने इस कदम की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उस अपील के कुछ ही दिन बाद दी है, जिसमें उन्होंने बैंकों से डिपॉजिट बढ़ाने के लिए नए और आकर्षक प्रोडक्ट्स लाने पर विचार करने को कहा था. बंधन बैंक ने अपनी इस नई सावधि जमा (Fixed Deposit) के लिए 1 साल 9 महीने यानी 21 महीने की नई अवधि का एलान भी किया है, जिसके लिए पर 8.50% की आकर्षक ब्याज दर देने की पेशकश की गई है. इस एफडी ऑफर के तहत बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को सालाना 8.5 फीसदी की दर से ब्याज देगा. 21 महीने की इसी FD पर बाकी ग्राहकों को 8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा. बंधन बैंक अपने बचत खातों यानी सेविंग अकाउंट (Savings Account) में जमा 10 लाख रुपये से ऊपर के बैलेंस पर भी सालाना 7 फीसदी आकर्षक दर से ब्याज देता है.

अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दरें

बैंक वरिष्ठ नागरिकों को ‘1 साल 9 महीने से लेकर 5 साल से कम’ अवधि के लिए बुक किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 7.75 फीसदी की आकर्षक और प्रतिस्पर्धी ब्याज दर भी ऑफर कर रहा है. गैर-सीनियर सिटिजन ग्राहकों को इसी अवधि के एफडी पर सालाना 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा. बंधन बैंक के मुताबिक उसके ग्राहक रिटेल इंटरनेट बैंकिंग या एमबंधन मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपने घरों या दफ्तरों में बैठे-बैठे एफडी बुक कर सकते हैं. बैंक के मुताबिक इस ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये FD बुक करने में ग्राहकों को कुछ ही मिनट लगेंगे.

Advertisment

Also read : Mutual Fund : इन 7 फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश करने वालों की बल्ले-बल्ले, एक साल में SIP पर मिला 66% तक रिटर्न

बंधन बैंक के एफडी पर मौजूदा ब्याज दरें 

परिपक्वता अवधि

गैर-सीनियर सिटिजन (Non-Senior Citizens)

सीनियर सिटिजन (Senior Citizens)

7 दिन से 14 दिन

3.00%

3.75%

15 दिन से30 दिन

3.00%

3.75%

31 दिन से लेकर 2 महीने से कम

3.50%

4.25%

2 महीने से लेकर 3 महीने से कम

4.50%

5.25%

3 महीने से लेकर 6 महीने से कम

4.50%

5.25%

6 महीने से लेकर 1 साल से कम

4.50%

5.25%

1 साल से लाकर 1 साल  9 महीने

7.25%

7.75%

1 साल 9 महीने

8.00%

8.50%

1 साल  9 महीने 1 दिन से 2 साल से कम

7.25%

7.75%

2 साल से लेकर 3 साल से कम

7.25%

7.75%

3 साल से लेकर 5 साल से कम

7.25%

7.75%

5 साल से लेकर 10 साल तक

5.85%

6.60%

'लायबिलिटी फर्स्ट' है हमारी रणनीति : राजिंदर बब्बर 

बंधन बैंक के ईडी और सीबीओ, राजिंदर बब्बर ने बैंक के नए एफडी प्रोडक्ट की चर्चा करते हुए कहा, “बाजार के बदलते हालात और अपने ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत बंधन बैंक अपनी नई फिक्स्ड डिपॉजिट बकेट पेश करने को लेकर बहुत उत्साहित है. यह नया नजरिया हमारी ‘लायबिलिटी फर्स्ट’ की रणनीति का प्रतीक है, जिसे बेहतर रिटर्न देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. अपने डिपॉजिट ऑफर्स को अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों और ग्राहकों की जरूरतों की गहरी समझ के साथ जोड़कर, हम आकर्षक दरें और शानदार सर्विस, दोनों मुहैया कराना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य यह तय करना है कि बंधन बैंक के डिपॉजिट न केवल हमारे सम्मानित ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करने वाले हों, बल्कि उनसे बढ़कर हों. इससे वित्तीय विश्वसनीयता और ग्राहक-केंद्रित समाधान के मामले में एक अग्रणी बैंक के तौर पर हमारी स्थिति और मजबूत होगी.”

Bank FD Rates Bank FD Bandhan Bank