/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/03/BrrOvcgoO2qUKCwBqmdy.jpg)
टाटा हैरियर ईवी 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च हुई. Photograph: (Image: tata Motors)
Tata Harrier EV launched with over 500 km range: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार Harrier.ev को लॉन्च कर दिया है. इसे सबसे पहले 2020 के Auto Expo में कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में दिखाया गया था, और फिर इसका फाइनल प्रोडक्शन वर्जन इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Bharat Mobility Global Expo) में पेश किया गया था. जल्द ही इलेक्ट्रिक SUV बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. नई इलेक्ट्रिक हैरियर की कीमत 21.49 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू है.
Tata Harrier EV: डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो टाटा हैरियर ईवी देखने में काफी हद तक मौजूदा डीजल वेरिएंट जैसी ही लगती है, लेकिन इसके इंटीरियर पूरी तरह फ्रेश और एडवांस Acti.ev Gen 2 इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं. इसमें नया क्लोज्ड फ्रंट लुक दिया गया है, जिसे 4 हॉरिजोंटल क्रीज वाली नोज और पतली LED लाइट स्ट्रिप के साथ और भी आकर्षक बनाया गया है. ग्रिल की जगह फॉक्स डिजाइन रखा गया है, जो इसे एक मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक स्टाइल देती है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/03/eyg9ScohTdcilVWIoOt9.jpg)
हैरियर ईवी में फ्रंट बंपर को भी नया लुक दिया गया है, जिसमें अब वर्टिकल स्लैट्स देखने को मिलते हैं. इसके अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी डीजल वर्जन से अलग है, जो इसे और भी खास बनाता है. हालांकि इसका साइड प्रोफाइल और रियर डिज़ाइन पहले जैसा ही रखा गया है. टाटा इस इलेक्ट्रिक SUV को 4 कलर विकल्प (Nainital Nocturne, Empowered Oxide, Pure Grey, और Pristine White )में पेश कर रही है. इसके अलावा, स्टील्थ एडिशन (Stealth Edition) भी मिलेगा, जो मैट ब्लैक फिनिश के साथ आता है और काफी स्पोर्टी लुक देता है.
Also read : Honda से Royal Enfield तक, शानदार क्रूजर बाइक्स की ये हैं लिस्ट, हर ट्रिप बनाएंगी यादगार
Tata Harrier EV : इंटीरियर
टाटा हैरियर ईवी का केबिन लेआउट काफी हद तक इसके डीजल वर्जन जैसा ही है. स्टील्थ एडिशन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें 12.3 इंच का हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है. सेंटर कंसोल में टच-सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल बटन, टॉगल स्विच, टेरेन मोड सिलेक्टर डायल और एक नया चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो भी शामिल है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/03/P3ixSBeS5QXHqTEyEBD4.jpg)
Tata Harrier EV: नई कार एडवांस फीचर्स से है लैस
यह कहना गलत नहीं होगा कि हैरियर.ev टाटा की पैसेंजर कारों में सबसे ज्यादा फीचर्स वाला मॉडल है. यह इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUV कई आरामदायक सुविधाओं से लैस है, जैसे 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ.
इसके अलावा, हैरियर EV में व्हीकल टू व्हीकल (V2V) और व्हीकल टू लोड (V2L) जैसे नए फीचर्स भी मिलेंगे. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इसमें 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही, हैरियर EV लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आता है, जिसमें खास सेल्फ-ड्राइविंग पार्क असिस्ट फीचर भी शामिल है.
Also read : Tata Altroz CNG : टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में मिलेगा AMT गियरबॉक्स? क्या हैं ताजा अपडेट्स
Tata Harrier EV: मोटर, बैटरी और रेंज
टाटा हैरियर ईवी दो वेरिएंट में आती है - सिंगल मोटर और ड्यूल मोटर. सिंगल मोटर वेरिएंट 65 kWh बैटरी से 156 बीएचपी पावर देता है, जबकि ड्यूल मोटर वेरिएंट 75 kWh बैटरी से 309 बीएचपी पावर और 504 Nm टॉर्क जनरेट करता है. बताया जा रहा है कि इसकी रेंज 480 से 505 किलोमीटर के बीच होगी. परफॉर्मेंस की बात करें तो सिर्फ 6.3 सेकंड में हैरियर ईवी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/03/t3VZT6m6102L3BgqiuzN.jpg)
चार्जिंग के लिए 3.3 kW और 7.2 kW के AC विकल्प मिलते हैं, और 120 kW की DC फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 15 मिनट में लगभग 250 किलोमीटर की रेंज बढ़ाई जा सकती है. इसमें 6 टेरेन मोड्स हैं - नॉर्मल, ग्रास-स्नो, मड-ग्रैवल, सैंड, रॉक क्रॉल और कस्टम. इसके अलावा, बूस्ट मोड, ड्रिफ्ट मोड और ऑफ-रोड असिस्ट के साथ क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है, जो 5 किमी प्रति घंटे की धीमी रफ्तार पर काम करता है.