/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/27/pVjoXoAkIqMHNEeNuPZa.jpg)
Altroz CNG आने वाले महीनों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च की जा सकती है. (Financial Express)
Tata Altroz CNG : सीएनजी कारों के सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) लगातार नई ऊंचाइयां छू रही है. कंपनी CNG गाड़ियों में वो फीचर्स दे रही है जो पहले इस सेगमेंट में नजरअंदाज किए जाते थे. टाटा मोटर्स भारत की पहली कार निर्माता कंपनी बन गई है, जिसने Tigor और Tiago जैसी CNG गाड़ियों में ऑटोमैटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) का विकल्प पेश किया है.
हाल ही में लॉन्च हुई 2025 Altroz के मौके पर Autocar India ने रिपोर्ट किया कि कंपनी अब Altroz CNG में भी AMT विकल्प लाने की योजना बना रही है. हालांकि, Tata Motors की ओर से Altroz CNG AMT को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और न ही लॉन्च की कोई तय तारीख घोषित की गई है.
Also read : Bike Care in Monsoon: बाइक को भारी बरसात में कैसे रखें सुरक्षित, 5 आसान और जरूरी टिप्स
Tata Altroz CNG: स्पेसिफिकेशन
2025 Altroz CNG छह वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Smart, Pure, Pure S, Creative, Creative S और Accomplished S. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000 rpm पर 72.4 bhp की पावर और 3,500 rpm पर 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस समय Altroz CNG में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले कुछ महीनों में इसमें AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलने लगेगा.
Also read : 2025 TVS Jupiter 125 : टीवीएस ज्यूपिटर 125 लॉन्च से पहले टीज़, इस बार क्या होगा नया
Tata Altroz CNG: फीचर्स
Altroz CNG कई प्रीमियम और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस है:
इसमें स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग, 16-इंच व्हील्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स, 4-इंच डिजिटल क्लस्टर और रिमोट कीलेस एंट्री मिलती है.
यह अपनी सेगमेंट की पहली हैचबैक है जिसमें फ्लश डोर हैंडल्स स्टैंडर्ड के रूप में दिए गए हैं.
साल 2023 में Altroz भारत की पहली कार बनी थी जिसमें ट्विन-सिलेंडर 60-लीटर CNG टैंक दिया गया था और नए मॉडल में भी यह फीचर जारी है.
डुअल टैंक के कारण Altroz CNG में 210 लीटर का प्रैक्टिकल बूट स्पेस भी मिलता है.
Also read : E Bikes Under 1 Lakh : आपके बजट में टॉप 4 इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत 1 लाख रुपये से कम
फ्यूल सिस्टम और परफॉर्मेंस
Altroz CNG में एक एडवांस्ड ECU दिया गया है जो CNG और पेट्रोल मोड के बीच ऑटोमैटिक रूप से स्विच करता है, और इससे फ्यूल एफिशिएंसी पर कोई असर नहीं पड़ता. यह कार सीधे CNG मोड में स्टार्ट हो सकती है, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलता है.
सेफ्टी फीचर्स भी शानदार
Altroz CNG में एक और अनोखा सेफ्टी फीचर है – जब भी फ्यूल लिड खुला होता है, यह ऑटोमैटिकली इग्निशन को बंद कर देती है. इसके अलावा इसमें निम्नलिखित सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं:
ESP (Electronic Stability Program)
LED फॉग लैंप्स
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
रेन-सेंसिंग वाइपर्स
क्या उम्मीद करें?
हालांकि अभी Altroz CNG AMT को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि आने वाले महीनों में यह गाड़ी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ लॉन्च की जाएगी. इससे Altroz CNG न सिर्फ ज्यादा कंफर्टेबल होगी, बल्कि पहली बार कार खरीदने वालों के लिए एक और बढ़िया विकल्प भी बन जाएगी.