scorecardresearch

टाटा मोटर्स की कारों पर पैसे बचाने का मौका, दिसंबर में हैरियर, सफारी समेत इन गाड़ियों पर मिल रहा 1.5 लाख तक डिस्काउंट

Tata Motors December 2023 Discounts : दिसंबर 2023 में टाटा मोटर्स हैरियर, सफारी, टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है.

Tata Motors December 2023 Discounts : दिसंबर 2023 में टाटा मोटर्स हैरियर, सफारी, टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Tata Motors December Discounts

दिसंबर महीने में कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स अपनी कई गाड़ियों पर छूट की पेशकश कर रही है. (Express Photo)

Tata Motors December 2023 Discounts : मौजूदा साल खत्म होने के कगार पर है. दिसंबर महीने में कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स अपनी कई गाड़ियों पर छूट की पेशकश कर रही है. कार निर्माता इस महीने चुनिंदा मॉडलों पर डिस्काउंट और तमाम बेनिफिट्स के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. यहां दिसंबर 2023 में टाटा वाहनों पर मिल रहे डिस्काउंट और बेनिफिट की डिटेल दी गई है.

दिसंबर में टाटा मोटर्स की इन गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट

टाटा हैरियर (Tata Harrier)

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में हैरियर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, हालांकि, कुछ शोरूम पर इस SUV की पुरानी वर्जन का स्टॉक मौजूद है. दिसंबर 2023 में टाटा हैरियर पर 1.5 लाख रुपये की छूट मिल रही है. टाटा हैरियर में 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा है. यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 168 bhp का पावर जनरेट करता है.

Advertisment

Also Read : छत्तीसगढ़ में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज, मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस होगा खत्म!

टाटा सफारी (Tata Safari)

टाटा मोटर्स ने हैरियर के साथ सफारी को भी अपडेट किया है. टाटा सफारी हैरियर के जैसे प्लेटफॉर्म पर आधारित है. थ्री-रो सफारी में भी डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 168 bhp पावर जनरेट करता है. दिसंबर 2023 में सफारी के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर कार निर्माता 1.5 लाख रुपये की छूट मिल रही है.

टाटा टियागो या टिगोर (Tata Tiago/Tigor)

टाटा टियागो हैचबैक और टिगोर सेडान दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. टाटा मोटर्स की गाड़ियों में एक जैसे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और सीएनजी विकल्प दिए गए हैं. यह इंजन 84 bhp पावर जनरेट करता है. दिसंबर 2023 में कार निर्माता टाटा टियागो के पेट्रोल वर्जन पर 60,000 रुपये और CNG वर्जन पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस महीने के दौरान टाटा टिगोर के पेट्रोल वर्जन पर 65,000 रुपये और CNG वर्जन पर 55,000 रुपये की छूट मिल रही है.

Also Read : दिसंबर, फरवरी में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की किश्त जारी करेगी सरकार, इस तारीख को कर सकेंगे निवेश

टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)

टाटा प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई i20 जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है. टाटा अल्ट्रोज़ में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और ऑप्शनल CNG विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है. दिसंबर 2023 में टाटा अल्ट्रोज़ के दोनों वर्जन पर 45,000 रुपये की छूट मिल रही है.

Tata Motors