/financial-express-hindi/media/media_files/RyblrbMdWJZxwW8CCtWj.jpg)
Gold Bonds: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किश्त 19 जून से 23 जून के बीच और इसकी दूसरी किश्त 11 सितंबर से 15 सितंबर के बीच निवेश के लिए खुली थी.
Sovereign Gold Bond : सरकार इस महीने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की एक किश्त जारी करेगी. अगली किश्त फरवरी 2024 में एक जारी की जाएगी. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 2023-24 सीरीज-3 इस महीने 18 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच खुलेगी. सीरीज-4 के लिए 12 फरवरी से 16 फरवरी के बीच तारीख तय है. सीरीज-एक 19-23 जून के बीच और सीरीज-दो 11-15 सितंबर के बीच खुली थी.
नवंबर 2015 में शुरू की गई थी गोल्ड बॉन्ड की बिक्री
बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, निर्दिष्ट डाकघरों और मान्य शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई के जरिये की जाएगी. परंपरागत सोने की मांग कम करने और घरेलू बचत के एक हिस्से के तौर पर गोल्ड बॉन्ड की बिक्री सबसे पहले नवंबर, 2015 में शुरू की गई थी.
मैच्योरिटी और सोने में निवेश की लिमिट
गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी पीरियड आठ साल की होगी लेकिन पांच साल पूरा होने पर इससे निकलने का विकल्प होगा. इस स्कीम के तहत न्यूनतम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है जबकि अधिकतम सीमा चार किलोग्राम तक की है.