scorecardresearch

Tata Motors EV: टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में फिर से 50% हिस्सेदारी का लक्ष्य, नए मॉडल से चमकेगा EV बाजार!

टाटा मोटर्स जल्द ही 20 लाख रुपये से ऊपर के सेगमेंट में Harrier EV और Sierra EV नाम के नए मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिससे कंपनी इस महंगे सेगमेंट में अपनी मौजूदगी मजबूत करेगी.

टाटा मोटर्स जल्द ही 20 लाख रुपये से ऊपर के सेगमेंट में Harrier EV और Sierra EV नाम के नए मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिससे कंपनी इस महंगे सेगमेंट में अपनी मौजूदगी मजबूत करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
tata motors

अगले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में फिर से आधे से ज्यादा हिस्से (50%) पर कब्जा करना चाहती है. (Image : FE File)

Tata Motors aims to regain 50 pc market share in the electric passenger vehicle segment:टाटा मोटर्स, जो भारत की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है, अगले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में फिर से आधे से ज्यादा हिस्से (50%) पर कब्जा करना चाहती है. कंपनी इसके लिए नए और बेहतर इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की तैयारी कर रही है.

इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी मजबूत करेगी कंपनी

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने बताया कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार चार प्रमुख हिस्सों में बंटा हुआ है- कम कीमत वाले वाहन, मीडियम रेंज वाले वाहन, महंगे वाहन, और फ्लीट यानी बड़े वाहनों का सेगमेंट. उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स जल्द ही 20 लाख रुपये से ऊपर के सेगमेंट में Harrier EV और Sierra EV नाम के नए मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिससे कंपनी इस महंगे सेगमेंट में अपनी मौजूदगी मजबूत करेगी.

Advertisment

उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स इस बात पर काम कर रही है कि इलेक्ट्रिक कार की कीमत और मेंटनेंस CNG गाड़ियों जितना सस्ता हो जाए, ताकि ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक कार खरीद सकें. फिलहाल कंपनी के पास बाजार का लगभग 40-41 फीसदी हिस्सा है, जो पिछले साल 55 फीसदी था. इसमें थोड़ी गिरावट आई है क्योंकि बाजार में और भी कई कंपनियां अपने नए मॉडल ला रही हैं.

Also read : 2025 Tata Altroz Facelift vs Maruti Baleno: नई टाटा अल्ट्रोज़ देगी मारुति सुजुकी बलेनो को टक्कर, कौन सी प्रीमियम हैचबैक है बेहतर?

सेगमेंट के हिसाब से क्या है स्टेटस

कम कीमत वाले सेगमेंट (8-12 लाख रुपये) में टाटा मोटर्स का कब्जा अच्छा है. वहीं मीडियम रेंज (12-20 लाख रुपये) में कंपनी अपने नए मॉडल नेक्सन.ईवी (Nexon EV) और कर्व ईवी (Curvv EV) के जरिए फिर से बढ़त बनाने की कोशिश कर रही है.

महंगे कारों के सेगमेंट में कंपनी अभी मौजूद नहीं है, लेकिन नए मॉडल के आने से वह इस बाजार में भी अपनी जगह बनाएगी. फ्लीट सेगमेंट में पिछले साल सरकारी प्रोत्साहन योजना खत्म होने से बिक्री कम हुई, लेकिन कंपनी इस क्षेत्र में भी सुधार के लिए काम कर रही है.

टाटा मोटर्स ने 2024-25 में 65,000 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो पिछले साल से 10% कम हैं. कंपनी फिर से बाजार में मजबूत स्थिति बनाने के लिए मेहनत कर रही है.

Tata Motors