scorecardresearch

2025 Tata Altroz Facelift vs Maruti Baleno: नई टाटा अल्ट्रोज़ देगी मारुति सुजुकी बलेनो को टक्कर, कौन सी प्रीमियम हैचबैक है बेहतर?

2025 Tata Altroz Facelift vs Maruti Baleno: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मार्केट लीडर मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में कड़ी टक्कर नजर आ रही है.

2025 Tata Altroz Facelift vs Maruti Baleno: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मार्केट लीडर मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में कड़ी टक्कर नजर आ रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata Altroz facelift vs Baleno, Altroz 2025 vs Baleno 2025 comparison, best premium hatchback

2025 Tata Altroz Facelift vs Maruti Baleno: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट की टक्कर मार्केट लीडर मारुति सुजुकी बलेनो से है. (Financial Express)

2025 Tata Altroz Facelift vs Maruti Baleno: नई टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट के आने के साथ ही प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कारों की होड़ और तेज हो गई है. अल्ट्रोज़ एक बार फिर से इस सेगमेंट में सुर्खियों में है और मार्केट लीडर मारुति सुजुकी बलेनो को कड़ी टक्कर देने को तैयार है. तो आखिर डिज़ाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, सुरक्षा और कीमत के मामले में कौन सी कार बेहतर है? चलिए जानते हैं विस्तार से.

डिज़ाइन और डायमेंशन में कौन कहां है?

टाटा अल्ट्रोज़ पहले से ही एक स्टाइलिश हैचबैक रही है और 2025 फेसलिफ्ट के साथ इसका लुक और भी प्रीमियम हो गया है. नई अल्ट्रोज़ में बदला हुआ फ्रंट ग्रिल, नया हेडलैंप और टेललाइट डिज़ाइन के साथ स्पोर्टी लुक बरकरार रखा गया है.

Advertisment

वहीं, मारुति सुजुकी बलेनो को भी हाल ही में अपडेट किया गया था. यह कार स्टाइल, प्रैक्टिकलिटी और स्पोर्टी लुक का अच्छा कॉम्बिनेशन पेश करती है, जो इसे सेगमेंट की बेस्ट-सेलर बनाता है.

Also read : Ola Electric Roadster X : ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स की डिलीवरी शुरू, पहले 5 हजार ग्राहकों को मिलेगा 10,000 रुपये का फायदा

डायमेंशन

अल्ट्रोज़

बलेनो

लंबाई

3990 mm

3990 mm

चौड़ाई

1755 mm

1745 mm

ऊंचाई

1523 mm

1500 mm

व्हीलबेस

2501 mm

2520 mm

बूट स्पेस

345 लीटर

318 लीटर

Also read : Best ADV Bike under 4 Lakh: KTM से Royal Enfield तक, 4 लाख में आ रही हैं से दमदार एडवेंचर बाइक

फीचर्स और सेफ्टी में कौन ज्यादा दमदार?

नई टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं जैसे 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लश डोर हैंडल आदि. इसमें सनरूफ, 16-इंच व्हील्स, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

मारुति बलेनो में 16-इंच अलॉय व्हील्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, 9-इंच टचस्क्रीन और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि इसमें सनरूफ और TFT डिस्प्ले नहीं मिलता.

सेफ्टी की बात करें तो  टाटा अल्ट्रोज़ में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, ऑटो वाइपर व हेडलाइट्स, रियर व्यू कैमरा जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. बलेनो में दो एयरबैग्स स्टैंडर्ड और टॉप वैरिएंट में छह मिलते हैं. दोनों कारों में ABS, ESC, हिल होल्ड और ISOFIX जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

मॉडल

 शुरुआती कीमत

2025 टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट

6.89 लाख रुपये से शुरू

मारुति सुजुकी बलेनो

6.70 लाख रुपये से शुरू

Also read : 2025 Tata Altroz Facelift : टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत और बुकिंग डेट समेत हर जरूरी जानकारी

इंजन स्पेसिफिकेशन 

इंजन के मामले में टाटा अल्ट्रोज़ इस सेगमेंट की अकेली कार है जो डीज़ल इंजन के साथ आती है. वहीं बलेनो पेट्रोल और CNG ऑप्शन में मिलती है. अल्ट्रोज़ में मैनुअल, AMT और DCT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं जबकि बलेनो में मैनुअल और AMT गियरबॉक्स मिलता है.

Specifications

Altroz Petrol | CNG

Altorz Diesel

Baleno Petrol | CNG

Displacement

1.2-litre

1.5-litre

1.2-litre

Power (bhp)

87 | 72

89

88 | 76

Torque (Nm)

115 | 103

200

113 | 99

Gearbox

MT/AMT/DCT | MT

MT

MT/AMT | MT

आपके लिए कौन है बेहतर?

अगर आप एक फीचर-लोडेड और स्टाइलिश हैचबैक की तलाश में हैं जिसमें डीजल इंजन और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हों, तो 2025 टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट एक बेहतरीन विकल्प है. वहीं अगर आप एक भरोसेमंद, फ्यूल-एफिशिएंट पेट्रोल या CNG विकल्प चाहते हैं, तो मारुति बलेनो आपके लिए बेहतर हो सकती है. दोनों कारें अपने-अपने सेगमेंट में मजबूत हैं, चुनाव आपकी जरूरतों और प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है.

Tata Altroz Tata Motors Maruti Suzuki Maruti Suzuki Baleno