/financial-express-hindi/media/post_banners/r9F2UAtDjzEujjqz8APJ.jpg)
कंपनी ने कहा कि 16 जुलाई, 2023 तक होने वाले वाहनों की बुकिंग और 31 जुलाई, 2023 तक होने वाली डिलीवरी पर कीमत वृद्धि का प्रभाव नहीं होगा.
Tata Motors to Hike Prices of Passenger Vehicles From July 17: टाटा मोटर्स (Tata Motors) 17 जुलाई से पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतें बढ़ाएगी. यह वृद्धि कंपनी के सभी मॉडल और संस्करणों पर लागू होगी. टाटा मोटर्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी अपने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम औसतन 0.6 फीसदी बढ़ाएगी. यह वृद्धि इलेक्ट्रिक वाहन समेत सभी मॉडल और वेरिएंट पर लागू होगी.
17 जुलाई से टाटा पंच, नेक्सन और हैरियर के बढ़ जाएंगे दाम
टाटा मोटर्स की तरफ से सोमवार को दिेए गए बयान के अनुसार कीमत में वृद्धि कच्चे माल की लागत में वृद्धि के प्रभाव से निपटने के लिये की जा रही है. कंपनी ने कहा कि 16 जुलाई, 2023 तक होने वाले वाहनों की बुकिंग और 31 जुलाई, 2023 तक होने वाली डिलीवरी पर कीमत वृद्धि का प्रभाव नहीं होगा. टाटा मोटर्स के पैसेंजर वाहन में पंच, नेक्सन और हैरियर शामिल हैं.
Also Read: Triumph Speed 400, Scrambler 400 X की बुकिंग शुरू, 5 जुलाई को होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी बढ़ी
इस बीच टाटा मोटर्स की तरफ से बिक्री की आंकड़ें पेश किए गए. जून में टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में कुल बिक्री सालाना आधार पर एक फीसदी की वृद्धि के साथ 80,383 रही. कंपनी ने इसी शनिवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने जून 2022 में 79,606 वाहनों की बिक्री की थी. टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में ईवी समेत पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 5 फीसदी वृद्धि के साथ 47,235 रही, जो जून, 2022 में 45,197 थी.
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने बताया था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यात्री वाहन उद्योग में मांग तेजी से बढ़ी है. यह मांग मुख्य रूप से नए वाहनों, खासकर एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहन खंड में रही. इस दौरान उन्होंने कहा था कि टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 8 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ 1,40,450 वाहनों की बिक्री की.