scorecardresearch

Tata Motors Q2 Results: टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट 11% घटकर 3343 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी 4% की गिरावट

Tata Motors Q2 Results : चालू वित्र वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसोलिडिटेड नेट प्रॉफिट 11 फीसदी घटकर 3,343 करोड़ हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3,764 करोड़ था.

Tata Motors Q2 Results : चालू वित्र वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसोलिडिटेड नेट प्रॉफिट 11 फीसदी घटकर 3,343 करोड़ हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3,764 करोड़ था.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Tata Motors, Maruti Suzuki, Tata Motors most valuable automaker, most valuable automaker, Tata Motors Share Price, Tata Motors Share Price Rise, Tata Motors Market Capitalization, Tata Motors Market Cap, Maruti Suzuki Market Cap

Tata Motors Q2 Results: इस दौरान टाटा मोटर्स का रेवेन्यू 3.74 फीसदी घटकर 100,534 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 104,444 करोड़ था. ()

Tata Motors FY25 Q2 Results : टाटा मोटर्स ने 30 सितंबर को खत्म दूसरी तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी किए. चालू वित्र वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडिटेड प्रॉफिट 11 फीसदी घटकर 3,343 करोड़ हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3,764 करोड़ था. इस दौरान टाटा मोटर्स का कंसोलिडिटेड रेवेन्यू 3.74 फीसदी घटकर 100,534 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 104,444 करोड़ था.

EBITDA से पहले 16% घटी कमाई

EBITDA से पहले की कमाई 16% घटकर 11,567 करोड़ रह गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 13,767 करोड़ थी. ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 13.1% से घटकर 12% रह गया. शेयर बाजार को दी सूचना में टाटा मोटर्स ने बताया कि सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 97,330 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,00,649 करोड़ रुपये रहा था.

Advertisment

Also read : SBI Q2 Results: एसबीआई के नतीजों का एलान, नेट प्रॉफिट 28% बढ़कर 18,331 करोड़ रुपये हुआ, NPA में 4.14% का सुधार

कंपनी ने बताया कि कुल खर्च 97,330 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1,00,649 करोड़ रुपये था. शुक्रवार 8 नवंबर को टाटा मोटर्स के शेयर बीएसई पर 1.72 फीसदी गिरकर 805.7 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. इस साल 30 जुलाई को यह शेयर 1,179 रुपये के रिकॉर्ड हाई से 31.6 फीसदी गिर चुका है.

Tata Motors revenue Tata Motors profit Tata Motors