scorecardresearch

New Tata EV: Harrier.EV और Sierra.EV जैसे नए मॉडल जल्द होंगे लॉन्च, इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो के विस्तार पर टाटा मोटर्स का जोर

टाटा मोटर्स का उद्देश्य घरेलू यात्री वाहन बाजार में EV को मुख्यधारा में लाना है. कंपनी चालू वित्त वर्ष में Harrier.EV और Sierra.EV लॉन्च कर अपनी EV श्रृंखला मजबूत और मौजूदा मॉडल के मूल्य बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

टाटा मोटर्स का उद्देश्य घरेलू यात्री वाहन बाजार में EV को मुख्यधारा में लाना है. कंपनी चालू वित्त वर्ष में Harrier.EV और Sierra.EV लॉन्च कर अपनी EV श्रृंखला मजबूत और मौजूदा मॉडल के मूल्य बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata Harrier EV 2

टाटा मोटर्स का मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) रेंज को मजबूत करना और पुराने मॉडल्स की खूबियां बढ़ाना है, ताकि भारत में EV को आम लोगों तक पहुंचाया जा सके. (Image: Tata Motors)

Tata Motors aims to accelerate product launches this fiscal to make EVs mainstream: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को मुख्यधारा में लाने की दिशा में टाटा मोटर्स ने कमर कस ली है. देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी इस वित्त वर्ष में अपने ईवी पोर्टफोलियो को और मजबूत करने जा रही है. कंपनी की योजना है कि वह Tata Harrier.EV और उसके बाद Sierra.EV जैसे मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में उतारे, साथ ही मौजूदा ईवी मॉडल्स में भी कई तकनीकी और डिजाइन सुधार किए जाएं.

जल्द लॉन्च होंगी ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां

टाटा मोटर्स का मकसद भारत के आम यात्री वाहन बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) को आम बनाना है. इसके लिए कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लाइन को मजबूत कर रही है और पुराने मॉडल्स को भी बेहतर बनाने का काम कर रही है. टाटा इस साल Harrier.EV और बाद में Sierra.EV जैसे नए मॉडल लॉन्च करने वाली है. साथ ही, पुराने मॉडल्स में भी कई सुधार करने की योजना है. टाटा मोटर्स ने 2024-25 में करीब 65,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं. यह आंकड़ा 2023-24 की तुलना में 10 फीसदी कम है.

Advertisment

Also read : FPI Inflow: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार पर भरोसा बरकरार, मई में अबतक 18,620 करोड़ रुपये का निवेश

इनवेस्टर प्रजेंटेशन में टाटा मोटर्स ने बताई अपनी प्लानिंग 

तिमाही नतीजों के बाद इनवेस्टर प्रजेंटेशन में कंपनी ने कहा - हम नए मॉडल के साथ ईवी पोर्टफोलियो को मजबूत करने जा रहे हैं. साथ ही मौजूदा मॉडल के लिए भी वैल्यू बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि कंपनी अपने मौजूदा कारों में सुधार करके उन्हें और आकर्षक, बेहतर या ज्यादा उपयोगी बनाना चाहती है. कंपनी का इरादा इलेक्ट्रिक वाहनों को मुख्यधारा में लाने है. इसके लिए कंपनी मार्केट डेवलेपमेंट और इकोसिस्टम एक्शन को बेहतर बनाएगी. 

इंजन वाले व्हीकल सेगमेंट को लेकर कंपनी ने कहा - उसका लक्ष्य हैचबैक और SUV रेंज वाले प्रोडक्ट में सुधार के साथ अपने सबसे मजबूत और सबसे नए पोर्टफोलियो का लाभ उठाना है. कंपनी का प्लान सबसे मजबूत और नए मॉडल्स, खासकर हैचबैक और SUV में सुधार करके का फायदा उठाने का है. 

कंपनी अपने ब्रांड को मजबूत करने के लिए बड़े विज्ञापन अभियान और ब्रांड जुड़ाव करेगी, ताकि ग्राहकों का अनुभव बेहतर हो सके. टाटा मोटर्स ने कहा कि वह मुख्य बाजारों में अपने बिक्री नेटवर्क को बढ़ाएगी, खासकर बड़े स्टोर खोलने पर ध्यान देगी. साथ ही, मुश्किल समय में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने और मुनाफा बढ़ाने के लिए खर्च कम करने पर भी जोर देगी. 

कंपनी अपने ब्रांड को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बड़े प्रचार और ब्रांड से जुड़ने वाले काम करेगी, ताकि ग्राहक का अनुभव बेहतर हो. टाटा मोटर्स प्रमुख बाजारों में अपने बिक्री केंद्र बढ़ाएगी और बड़े स्टोर खोलने पर ध्यान देगी. साथ ही, मुश्किल हालात में मुकाबला करने और मुनाफा बढ़ाने के लिए खर्च कम करने पर भी काम कर रही है.

कंपनी ने कहा कि कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस में वे ज्यादा से ज्यादा गाड़ियों का बेहतर उपयोग करेंगे और आर्थिक हालात भी स्थिर रहेंगे.

कंपनी उम्मीद करती है कि दुनिया की मुश्किलों के बावजूद उनका कारोबार बढ़ता रहेगा. इस साल कंपनी खासतौर पर ट्रकों में एयर कंडीशनर के नियमों को सही तरीके से लागू करने और नए अवसर बनाने पर ध्यान देगी.

कंपनी ने कहा कि कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस में गाड़ियों के बेहतर इस्तेमाल की उम्मीद है और आर्थिक हालत भी अच्छी बनी रहेगी.

कंपनी कहती है कि दुनिया में मुश्किलों के बावजूद वे लगातार बढ़त की उम्मीद रखते हैं.

इस साल कंपनी ट्रकों में एयर कंडीशनर के नए नियमों को बिना दिक्कत के लागू करने और अपने उत्पादों की कीमत बढ़ाने पर ध्यान देगी.

टाटा मोटर्स नए मॉडल, स्मार्ट डिजिटल तकनीक और ज्यादा विकल्पों के साथ आने वाले समय की मोबिलिटी को बेहतर बनाएगी. कंपनी हर सेक्टर में अपने बाजार हिस्से को बढ़ाने और छोटे वाणिज्यिक वाहनों (SCV) में फिर से मजबूत होने की योजना बना रही है.

Tata Harrier Tata Motors