/financial-express-hindi/media/media_files/vDXmH7AXR1UWe5xOfGA8.jpg)
यह ऑफर उन गाड़ियों के लिए है जो 9 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच खरीदी जाएंगी.
Tata Nexon EV, Curvv EV owners to get free recharge: साल के अंत में वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश करती हैं. लेकिन यह ऑफर आमतौर पेट्रोल और डीजल फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों पर देखने को मिलती रही हैं. इस बीच टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट की गाड़ियों के लिए एक खास स्कीम लेकर आई है, जिससे ग्राहकों को फायदा होगा और वे बिना किसी चार्जिंग लागत के अपने नई इलेक्ट्रिक कार से सफर का आनंद ले सकेंगे. अनोखी स्कीम पर एक नजर डालते हैं.
31 दिसंबर तक उपलब्ध है ये ऑफर
साल के अंत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों (EV) की बिक्री बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स ने एक खास प्लान लेकर आई है. ऑटो कार इंडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स Nexon EV और Curvv EV खरीदने वाले ग्राहकों को मुफ्त चार्जिंग सुविधा की ऑफर कर रही है. हालांकि यह ऑफर उन गाड़ियों के लिए है जो 9 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच खरीदी जाएंगी. इससे पहले ये स्कीम फेस्टिव सीजन के दौरान भी 10 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई थी.
खास ऑफर का लाभ पाने के लिए करना होगा ये काम
इस स्कीम का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को पहले से कुछ शर्तों जैसे वाहनों को टाटा पावर EZ चार्ज ऐप पर रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. इस खास ऑफर के तहत देशभर में स्थापित टाटा पावर EZ के 5,500 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों के लिए है और इसके लिए वाहन मालिकों को अपनी इलेक्टिक कारों को टाटा पावर EZ चार्ज ऐप पर रजिस्टर करना है. बताया जा रहा है कि इसे एक्विवेट होने में दो दिन का समय लग जाएगा.
ऑफर से जुड़ी प्रमुख बातें
- कौन पात्र है: केवल पहले मालिक के निजी रूप से पंजीकृत वाहन ही इस ऑफर के लिए पात्र हैं.
- पंजीकरण आवश्यक: ग्राहकों को अपने वाहन को टाटा पावर EZ चार्ज ऐप पर पंजीकृत करना होगा, जो दो दिन में सक्रिय हो जाएगा.
- कहां मिलेगा चार्जिंग: यह मुफ्त चार्जिंग टाटा पावर EZ के 5,500+ चार्जिंग स्टेशनों पर उपलब्ध है.
- कितनी बिजली मिलेगी: ग्राहकों को 1,000 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी या फिर कार खरीदने की तारीख से छह महीने तक, जो भी पहले हो.
- कब तक है ऑफर: यह ऑफर 9 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक खरीदी गई गाड़ियों पर लागू होगा.
Tata Nexon EV, Curvv EV की खूबियां
टाटा मोटर्स नेक्सन इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी विकल्प 30 kWh और 45 kWh में उपलब्ध है. पहला विकल्प 325 किमी की रेंज प्रदान करता है, जबकि दूसरा विकल्प एक बार चार्ज करने पर 489 किमी की रेंज प्रदान करता है. इसी तरह, Tata Curvv इलेक्ट्रिक कार भी दो बैटरी विकल्प 45kWh और 55kWh के साथ आती है. पहला विकल्प एक बार चार्ज करने पर 502 किमी की एआरएआई-रेटेड रेंज प्रदान करता है, जबकि दूसरा विकल्प 585 किमी की रेंज प्रदान करता है.. बता दें कि टाटा मोटर्स के पास पांच अलग-अलग इलेक्ट्रिक कार के मॉडल उपलब्ध हैं. कंपनी भविष्य में और अधिक मॉडल लाने की योजना बना रही है, जिससे उसकी बाजार में स्थिति और मजबूत होगी.