/financial-express-hindi/media/post_banners/afvTvKgPxBHl0SuQb9i3.jpg)
Tata Punch EV: टाटा की पंच ईवी देश में टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखी गई. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारतीय बाजार में एक और नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने की तैयारी कर रही है. इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2022 में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक सस्ती ई-कार Tiago EV पेश की थी. अब कंपनी इसी सेगमेंट की भारतीय बाजार में एक और ईवी लाने वाली है. कंपनी इस साल के छमाही तक यानी मिड 2023 तक देश में पंच ईवी कार पेश करेगी. हाल ही में रोड टेस्टिंग के दौरान टाटा की पंच इलेक्ट्रिक कार को पहली बार देश में देखा गया है.
Tata Punch EV: अपकमिंग कार में मिलेंगे ये फीचर
भारतीय बाजार में आने वाली टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार पंच काफी हद तक अपने इंटरनल कंब्यूशन इंजन यानी ICE इंजन से लैस गाड़ियों के समकक्ष और समान होगी. कंपनी की अपकमिंग कार में कई शानदार अपडेट देखने को मिलेंगे. यही फीचर बाजार में उपलब्ध अन्य ईवी से इसको अलग करेगी. उम्मीद है कि पंच इलेक्ट्रिक SUV अपने पेट्रोल वर्जन के मुकाबले तमाम एडवांस फीचर से लैस होगी. अनुमान ये भी है कि इस इलेक्ट्रिक कार के चारों पहिए डिस्क ब्रेक से लैस होंगे. इसके अलावा टाटा की अपकमिंग ईवी में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और भी बहुत कुछ मिलेगा.
Tata Punch EV: बैटरी, रेंज और परफार्मेंस
टाटा की Punch EV में 25 kWh की बैटरी मिलने की उम्मीद है. सिंगल चार्ज पर कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार से 250 से 300 किलोमीटर रेंज मिल सकती है. पंच ईवी ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. परफार्मेंस की बात करें तो टाटा पंच ईवी में मिलने वाला इलेक्ट्रिक मोटर करीब 60 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. उम्मीद है कि अपकमिंग पंच EV फास्ट चार्जिंग एबिलिटी से लैस होगी.
Tata Punch EV: कीमत और मुकाबला
टाटा की अपकमिंग पंच EV अपने सेगमेंट (टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलिओ) में कंपनी की टियागो और नेक्सॉन के बीच स्लॉट करेगी. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. टाटा Punch EV भारतीय बाजार में उपलब्ध सिट्रोएन (Citroen eC3), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon EV Prime) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.
(Article : Shakti Nath Jha)