scorecardresearch

Tata Punch EV vs Citroen eC3: पंच या सिट्रोएन, कौन है बेहतर? फीचर और कीमत देखकर करें फैसला

टाटा पंच EV को भारतीय बाजार में हाल ही में पेश किया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार का सिट्रोएन eC3 से मुकाबला है. कीमत और फीचर के मामले में दोनों कारें एक दूसरे से कितनी अलग हैं यहां चेक करें.

टाटा पंच EV को भारतीय बाजार में हाल ही में पेश किया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार का सिट्रोएन eC3 से मुकाबला है. कीमत और फीचर के मामले में दोनों कारें एक दूसरे से कितनी अलग हैं यहां चेक करें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
punch-ev-vs-competition

दोनों कारों के बेस वेरिएंट की कीमत देखें तो पंच के मुकाबले सिट्रोएन eC3 महंगी है. वहीं सिट्रोएन के टॉप एंड वेरिएंट की तुलना में टाटा पंच की टॉप वेरिएंट की कीमत काफी अधिक है.

टाटा मोटर्स अपनी पंच मॉडल को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी ने हाल ही में पंच ईवी को लॉन्च किया जिसकी कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू है. भारतीय बाजार में नई पंच ईवी लॉन्च के साथ ही टाटा मोटर्स के पास बाकी कार निर्माताओं की तुलना में ईवी के सबसे अधिक मॉडल उपलब्ध हैं. पंच फ्यूल इंजन विकल्प में भारत में कार निर्माता की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार है. और ये अब इलेक्ट्रिक वर्जन में भी आ गई है. इसी के साथ टाटा अपनी मार्केट हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रयास कर रही है.

ग्राहकों के लिहाज से देखें तो पंच ईवी को भारतीय बाजार में उपलब्ध सिट्रोएन इलेक्ट्रिक कार (Citroen eC3) कड़ी टक्कर देती है. इसके अलावा पंच का मुकाबला अपनी ही ब्रांड लाइनअप के टियागो से है. हालांकि ये दोनों अलग-अलग सेगमेंट से हैं. ऐसे में नजर डालते हैं प्राइमरी प्रतियोगी पर और देखतें है कि पंच ईवी और सिट्रोएन eC3, दोनों इलेक्ट्रिक कार कीमत, फीचर के मामले में कैसे एक दूसरे से अलग है.

Advertisment

Also Read : Samsung Republic Day Sale: सस्ते में सैमसंग फोन खरीदने का मौका, रिपब्लिक डे सेल में मिल रहा 57% तक डिस्काउंट

टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार (Tata Punch EV)

टाटा पंच ईवी दो विकल्प में उपलब्ध है. जिसमें पहला पंच ईवी और दूसरा पंच ईवी लॉन्ग रेंज शामिल है. पंच EV में 25kWh कैपेसिटी बैटरी लगी है. यह एक बार फुल चार्ज करने पपर 315 किमी की दूरी तय कराने का दावा करती है. वहीं पंच EV लॉन्ग रेंज में 35kWh कैपेसिटी की बैटरी दी गई हैं. कार निर्माता का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये वेरिएंट 421 किमी की रेंज देने में सक्षम है. पंच ईवी में लगा मोटर 80bhp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि पंच ईवी लॉन्ग रेंज विकल्प में दिया गया मोटर 120bhp का पवार और 190Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. टाटा मोटर्स का दावा है कि सिर्फ 9.5 सेकंड में ये इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. टाटा के नए नामकरण के बाद पंच ईवी अब कई विकल्प- स्मार्ट, एम्पावर्ड और एडवेंचर वर्जन में उपलब्ध हैं. इक्विपमेंट और तकनीकी फीचर के आधार पर पंच ईवी और विकल्प में उपलब्ध है.

सिट्रोएन इलेक्ट्रिक कार (Citroen eC3)

सिट्रोएन eC3 कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली इकलौती EV है. टाटा पंच EV से इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 60,000 रुपये अधिक है. सिट्रोएन eC3 की कीमत 11.61 लाख रुपये से शुरू है. इसमें 29.2 kW कैपेसिटी की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिट्रोएन eC3 कार एक बार फुल चार्ज पर 320 किमी रेंज (MIDC Cycle) देती है. इसे अधिकतम 107 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भगाया जा सकता है. यह कार सिर्फ 6.8 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 15amp प्लग पॉइंट के साथ यह ईवी 10 घंटे 30 मिनट में 10 से 100 फीसदी चार्ज हो जाती है और डीसी फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 10 से 80 फीसदी. ईवी में लगा मोटर 76 bhp पावर और 143 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. हालांकि ये पंच ईवी के मुकाबले काफी कम ऑउटपुट है. सिट्रोएन eC3 दो प्राइमरी विकल्प- वाइब और फील में उपलब्ध है. इन विकल्पों को भी इक्विपमेंट और फीचर के आधार पर और ऑप्शन में बाटा गया है.

Also Read : Fighter Advance Booking Open: फाइटर के लिए आज से बुकिंग शुरू, 25 जनवरी को ऋतिक रोशन-दीपिका की फिल्म होगी रिलीज

Tata Punch EV vs Citroen eC3: कीमत

टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से 14.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है, जबकि ईसी3 की कीमत 11.61 लाख रुपये से 12.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है. दोनों कारों के बेस वेरिएंट की कीमत देखें तो पंच के मुकाबले सिट्रोएन eC3 महंगी है. वहीं सिट्रोएन के टॉप एंड वेरिएंट की तुलना में टाटा पंच की टॉप वेरिएंट की कीमत काफी अधिक है.

punch-ev-vs-citroen ec3 variant wise price

Citroen Ec3 Tata Punch