scorecardresearch

Samsung Republic Day Sale: सस्ते में सैमसंग फोन खरीदने का मौका, रिपब्लिक डे सेल में मिल रहा 57% तक डिस्काउंट

Samsung Grand Republic Day sale में ग्राहक HDFC बैंक, ICICI, एक्सिस जैसे प्रमुख बैंकों के कार्ड के जरिए कंपनी के प्रोडक्ट खरीदकर 22.5% तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

Samsung Grand Republic Day sale में ग्राहक HDFC बैंक, ICICI, एक्सिस जैसे प्रमुख बैंकों के कार्ड के जरिए कंपनी के प्रोडक्ट खरीदकर 22.5% तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Samsung Republic Day sale Samsung sale offers up to 57 per cent off on phones and more

ग्रैंड रिपब्लिक डे सेल में सैगसंग गैलेक्सी S23 फोन को सिर्फ 54,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.

Samsung's The Grand Republic Day sale Offers: सैमसंग लवर्स के लिए अच्छी खबर है. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर सैमसंग इंडिया ने अपनी ग्रैंड रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत की है. इस सेल के दौरान कंपनी के स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज सहित तमाम प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दिए जा रहे हैं. ग्राहकों के पास सेल में कई प्रोडक्ट को शानदार डील के साथ खरीदने का मौका है. इस बीच अगर आप भारी डिस्काउंट और शानदार डील के साथ सैगसंग के प्रोडक्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

सेल के दौरान ग्राहक एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके सैमसंग प्रोडक्ट पर 22.5% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इस सेल में सैमसंग के लोकप्रिय Galaxy A, M, F और S सीरीज के स्मार्टफोन पर 57% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें सैमसंग का प्रीमियम Galaxy Z फोल्डेबल फोन भी भारी डिस्काउंट के साथ सेल की जा रही है. ग्रैंड रिपब्लिक डे सेल में सैगसंग गैलेक्सी S23 फोन को सिर्फ 54,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा लैपटॉप, टीवी और अन्य भी कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं.

Advertisment

Also Read : शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से की शादी, 2010 में सानिया मिर्जा से हुआ था निकाह

लैपटॉप डील में भी ले सकते हैं छूट का लाभ 

सेल के दौरान कम कीमत में लैपटॉप भी खरीदे जा सकते हैं. रिपब्लिक डे सेल के लैपटॉप डील में Galaxy Book Go, Galaxy Book3 सीरीज और Galaxy Book 3 Pro मॉडल पर 46% तक की छूट शामिल है. चुनिंदा गैलेक्सी टैबलेट, वियरेबल्स और एक्सेसरीज पर 50% तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

चुनिंदा सैमसंग टीवी पर पैसे बचाने का है मौका

ग्राहकों के पास सैमसंग का टीवी भी सस्ते में खरीदने का मौका है. रिपब्लिक डे सेल में सैमसंग अपने प्रीमियम और लाइफस्टाइल टीवी मॉडल पर 48% तक की छूट दे रहा है और एक्सचेंज ऑफर के तहत अतिरिक्त 15,250 रुपये तक का लाभ मिल रहा है. सैमसंग के चुनिंदा Neo QLED और QLED TV मॉडल्स भी सॉउंडबार, Galaxy S23 Ultra, The Serif TV जैसे फ्री गिफ्ट के साथ आ रहे हैं. बता दें कि फ्री गिफ्ट में मिल रहे Galaxy S23 Ultra की कीमत 124,990 रुपये है. वहीं 50 इंच वाले Serif TV की कीमत 69,990 रुपये और साउंडबार की कीमत 38,990 रुपये है.

घर में काम आने वाली चीजों पर भी मिल रहा है छूट

होम अप्लायंसेज की बात करें तो सेल में सैमसंग के चुनिंदा रेफ्रिजरेटर मॉडल्स पर 52 फीसदी तक की छूट मिल रही है. इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,125 रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है. माइक्रोवेव डील में 28 लीटर स्लिमफ्राई (SlimFry) और 32 लीटर बेस्पोक (Bespoke) मॉडल पर 45% तक की छूट शामिल है. इकोबबल (Ecobubble) रेंज के तहत वॉशिंग मशीन पर 49% तक की छूट और 3,000 रुपये का अपग्रेड बोनस है.

यह सेल का लाभ सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ सैमसंग शॉप ऐप और ऑफलाइन सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर होस्ट की जा रही है. यहां सेल से जुड़ी सभी जानकारियां आपकी सूचना के लिए है. फायदा उठाने के लिए सैगसंग की आधिकारिक वेबसाइट, संबंधित ऐप और ऑफलाइन स्टोर पर विजिट कर सकते हैं.

Samsung