scorecardresearch

RIL अब 20 लाख करोड़ मार्केट कैप क्लब में शामिल, ये हैं देश की टॉप 10 वैल्युएबल कंपनियां

RIL M-Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर जब 2958 रुपये पर पहुंचा तो उस समय कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 20.01 लाख करोड़ पहुंच गया. टीसीएस अब काफी पीछे रह गई.

RIL M-Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर जब 2958 रुपये पर पहुंचा तो उस समय कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 20.01 लाख करोड़ पहुंच गया. टीसीएस अब काफी पीछे रह गई.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Reliance Industries Deal With Disney

Reliance Industries: आरआईएल का M-Cap पहली बार अगस्त 2005 में 1 लाख करोड़ पहुंचा था. 19 साल से कम समय में यह 20 गुना बढ़ गया. (Reuters)

RIL M-Cap News Updates: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries- RIL) ने 13 फरवरी के कारोबार में एक और रिकॉर्ड बना दिया है. आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2958 रुपये के भाव (Reliance Industries Stock Price) पर पहुंच गया जो आलटाइम हाई है. इसी के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज 20 लाख करोड़ मार्केट कैप पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. दूसरे नंबर पर टाटा कंसल्टेंसी है, जो इस मामले में आरआईएल से बहुत पीछे रह गई है.

Stocks to Buy: 3 से 4 हफ्ते में 1 लाख रु पर 18000 रु फायदा, 18% तक रिटर्न का मौका

20.01 लाख करोड़ पहुंचा मार्केट कैप

Advertisment

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज जब 2958 रुपये पर पहुंचा तो उस समय कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 20,01,154.73 करोड़ (RIL Market Cap) पहुंच गया. इसी के साथ ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी भारतीय कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के पार गया है. आरआईएल का स्टॉक इस साल अबतक 14 फीसदी मजबूत हो चुका है, वहीं 1 महीने में 7 फीसदी और 1 साल में 27 फीसदी मजबूत हुआ है.

मार्केट कैपिटलाइजेशन में दूसरे नंबर पर टीसीएस है, जिसका मार्केट कैप करीब 15,08,260.98 करोड़ रुपये दिख रहा है. तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक, फिर आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस हैं. 

LIC: जिन निवेशकों ने दिखाया धैर्य, उसे अभी और मिलेगा रिटर्न!

टॉप 10 वैल्युएबल कंपनियां (मार्केट कैप)

रिलायंस इंडस्ट्रीज: 20,01,155 करोड़
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज: 15,08,261 करोड़
एचडीएफसी बैंक: 10,56,504 करोड़
आईसीआईसीआई बैंक: 7,09,254 करोड़
इंफोसिस: 6,94,433 करोड़
एलआईसी: 6,30,444 करोड़
एसबीआई: 6,30,390 करोड़
भारती एयरटेल: 6,26,626 करोड़
एचयूएल: 5,62,880 करोड़
आईटीसी: 5,05,966 करोड़ 

Zomato: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, 250 रु के पार जाएगा ये स्टॉक, करंट प्राइस 150 रु

कब कैसे बढ़ा मार्केट कैप

रिलांयस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पहली बार अगस्त 2005 में 1 लाख करोड़ पहुंचा था. उसके 19 साल से भी कम समय में कंपनी का मार्केट कैप 20 गुना बढ़ गया. अप्रैल 2007 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 2 लाख करोड़, सितंबर 2007 में 3 लाख करोड़, अक्टूबर 2007 में 4 लाख करोड़ और जुलाई 2017 में 5 लाख करोड़ हो गया. नवंबर 2019 में मार्केट कैप 10 लाख करोड़ और सितंबर 2021 में 15 लाख करोड़ हो गया. 11 जनवरी 2024 को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 18 लाख करोड़ के पार गया था तो 29 जनवरी 2024 को यह 19 लाख करोड़ के पार निकल गया. यानी 1 महीने से कम समय में कंपनी ने निवेशकों की दौलत में 2 लाख करोड़ का इजाफा किया है.

RIL Market Cap Reliance Industries Stock Price