/financial-express-hindi/media/media_files/hz7s9WX5xe6c5X2pOuDI.jpg)
हैरियर के डार्क एडिशन की कीमत 19.99 लाख रुपये और डार्क एडिशन वाली सफारी की कीमत 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
टाटा मोटर्स ने अपनी फेसलिफ्टेड नेक्सॉन, नेक्सॉन ईवी, हैरियर और सफारी को डार्क एडिशन में लॉन्च किए. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा के SUV लाइनअप में शामिल ये सभी कारें अब डार्क एडिशन में भी उपलब्ध हैं. बता दें कि टाटा नेक्सॉन, नेक्सॉन ईवी, हैरियर और सफारी की प्री-फेसलिफ्ट वर्जन वाली कारें ब्लैक वेरिएंट में उपलब्ध थी, लेकिन पिछले साल जब इन सभी मॉडलों को कई अपडेट के साथ लॉन्च किया गया तो ये सभी डार्क एडिशन में नहीं उपलब्ध थी. हालांकि अब कंपनी ने इन्हें डार्क एडिशन में पेश कर दी है.
किस मॉडल की कितनी है कीमत
डार्क एडिशन वाली नेक्सॉन की कीमत 11.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरु है. वहीं डार्क एडिशन वाली इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की कीमत 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. हैरियर के डार्क एडिशन की कीमत 19.99 लाख रुपये और डार्क एडिशन वाली सफारी की कीमत 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि फेसलिफ्टेड Nexon.ev, Nexon, Harrier और Safari के डार्क एडिशन लॉन्च हो चुकी है. शानदार एक्सटिरियर डिजाइन और फीचर रिच इंटीरियर वाली ये कारें पहले से कहीं बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि डार्क एडिशन ने वास्तव में नई पीढ़ी की कल्पना पर कब्जा कर लिया है, जो उनके प्रिफरेंस को दर्शाता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us