/financial-express-hindi/media/media_files/BajQoxZfpWGEyBDk1KN9.jpg)
अगर आप घर रिनोवेशन के लिए फंड की व्यवस्था करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आज के समय में कई वित्तीय विकल्प उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं इन विकल्पों के बारे में. (Image: Pixabay)
House Renovation Loan: घर बुनियादी जरूरतों में से एक है. घर की उम्र बढ़ाने के लिए उसे सही आकार में रखना भी जरूरी है. आमतौर पर गुजरते वक्त के साथ घर पुरानी लगने लगती है और ऐसे में उसकी तस्वीर बदलने के लिए रिपेयरिंग की जरूरत होती है. इसके अलावा कभी-कभार घर का रिनोवेशन भी कराना पड़ता है. ऐसे ही वक्त में हाउस रिनोवेशन लोन काम आती है.
क्या आपके घर को रिपेयरिंग या रिनोवेशन कराने की जरूरत है? नए सिरे से घर में फर्श बनवाना हो या उसकी मरम्मत करानी हो, रिनोवेशन कराने से घर की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है. रिनोवेशन उसमें नई जान फूंक सकता है. हाउस रिनोवेशन करना के लिए पहले से प्लानिंग करनी होती है, खासकर वित्तीय मामले में. अगर आप घर रिनोवेशन के लिए फंड की व्यवस्था करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आज के समय में कई वित्तीय विकल्प उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं इन विकल्पों के बारे में.
Also Read : BYD Seal EV मंगलवार को होगी लॉन्च, नई सेडान कार फुल चार्ज पर देगी 570 किमी रेंज
रिनोवेशन लोन के जरिए करें फंड का इंतजाम
होम रिनोवेशन के लिए आज के समय में कई बैंक और वित्तीय संस्थान स्पेशल लोन ऑफर करते हैं. ये लोन आमतौर प्रतिस्पर्धी ब्याज दर और फ्लेक्सिबल रिपेमेंट शर्त के साथ आते हैं. ऐसे लोग जो अपने घर का रिनोवेशन कराने के लिए फंड की तलाश कर रहे हैं वे मैटेरियल, मजदूरों का खर्च जैसे तमाम रिनोवेशन खर्चों को कवर करने के लिए बैंकों के इस ऑफर का यूज कर सकते हैं. ध्यान रहे अलग-अलग बैंकों में इस तरह के लोन पर अलग-अगल ब्याज दर और रिपेमेंट से जुड़े नियम हैं.
पर्सनल लोन लेकर भी करा सकते हैं घर का रिनोवेशन
रिनोवेशन लोन के अलावा अपने घर की रिपेयरिंग कराने के लिए पर्सनल लोन विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बिना किसी कोलेटरल के पर्सनल लोन विकल्प के जरिए कम समय में फंड की व्यवस्था की जा सकती हैं. हालांकि हाउस रिनोवेशन लोन के मुकाबले ये विकल्प अधिक ब्याज दर के साथ आ सकते हैं.
लोन एगेंस्ट प्रापर्टी विकल्प का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आपके पास पर्याप्त शेयर वाली प्रापर्टी है, तो आप अपनी इस प्रापर्टी पर लोन उठा सकते हैं. प्रापर्टी पर उधार यानी लोन एगेंस्ट प्रापर्टी (LAP) एक सिक्योर कैटेगरी का लोन है. LAP लोन विकल्प आमतौर पर पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज दर के साथ आते हैं. यह विकल्प कर्ज के रूप में अधिक लोन उपलब्ध करा सकता है. आप चाहें तो लोन एगेंस्ट प्रापर्टी विकल्प के जरिए घर के रिनोवेशन प्रोजेक्ट के लिए फंड का व्यवस्था कर सकते हैं.
बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी बताते हैं कि इन तमाम विकल्पों के अलावा अगर आपके पास मौजूदा होम लोन है, तो आप टॉप-अप लोन के लिए अप्लाई करने के योग्य होते हैं. टॉप-अप लोन आपको अपनी मौजूदा होम लोन अमाउंट के अलावा अतिरिक्त धनराशि उधार लेने की अनुमति देता है. इन फंड्स का उपयोग घर के रिनोवेशन सहित तमाम कामों के लिए किया जा सकता है.