/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/15/tesla-india-fe-file-2025-07-15-13-29-41.jpg)
Model Y के बाद भारत में Model 3 लॉन्च होने की उम्मीद है, जो टेस्ला की सबसे सस्ती और पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार मानी जाती है. (Image : FE File)
Tesla Model Y Launch Price, Variant, Range and more details: आज भारत की कार इंडस्ट्री के लिए एक खास दिन है, क्योंकि मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में कदम रख दिया है. एलन मस्क ( Elon Musk ) की यह कंपनी आज मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम शुरू कर रही है. इसके बाद इसी साल दिल्ली में दूसरा शोरूम खोला जाएगा.
मुंबई का यह शोरूम टेस्ला की भारत में पहली ऑफिशियल मौजूदगी है. अब तक कंपनी भारत में आने की तैयारी में थी, लेकिन अब यह पहली बार लोगों के सामने अपने प्रोडक्ट लेकर आई है. यह शोरूम करीब 3,000 वर्गफुट में फैला है और भारत के पहले Apple Store के पास स्थित है. यहां ग्राहक टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को करीब से देख सकेंगे, उनकी खासियतें जान सकेंगे और अलग-अलग वेरिएंट को समझ सकेंगे. कुल मिलाकर, यह शोरूम टेस्ला की कारों का अनुभव लेने के लिए एक पूरा सेंटर होगा.
मुंबई में खुलने वाला टेस्ला का पहला शोरूम एक बड़ा इवेंट माना जा रहा है, जिसमें कई बड़े उद्योगपति, फिल्मी सितारे और नेता शामिल हो सकते हैं. हालांकि, आम लोग इस शोरूम को एक हफ्ते बाद से जाकर देख पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहक अगले हफ्ते से ही कार की बुकिंग और कस्टमाइज़ेशन शुरू कर सकेंगे, जबकि पहली डिलीवरी अगस्त के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.
कंपनी ने वेबसाइट पर किया लिस्ट
भारत में लॉन्च होने वाली पहली टेस्ला कार Model Y होगी, जो शुरुआती दौर में देश में ब्रांड की मुख्य पेशकश बनी रह सकती है. कंपनी ने इस बैटरी से चलने वाली क्रॉसओवर एसयूवी को अपनी भारतीय वेबसाइट पर पहले ही लिस्ट कर दिया है. यह कार दो वेरिएंट्स - Long Range Rear-Wheel Drive (RWD) और Long Range All-Wheel Drive (AWD) में उपलब्ध होगी.
कीमत और रेंज
वेबसाइट पर RWD वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई गई है, जबकि AWD वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख है. बताया जा रहा है कि RWD वेरिएंट एक बार फुल चार्ज पर 574 किमी (EPA) तक रेंज दे सकती है. ये कार सिर्फ 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं, AWD वेरिएंट की रेंज 527 किमी प्रति चार्ज है और ये मॉडल सिर्फ 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बताइ जा रही है. ये रेंज भारतीय EV मार्केट में अपकमिंग कार को हाई-परफॉर्मेंस और लग्जरी विकल्प बनाते हैं.
अगली कार होगी Tesla Model 3
भारत में टेस्ला की दूसरी कार Model 3 हो सकती है, जो कंपनी की सबसे सस्ती EV मानी जाती है. इसमें हाई एफिशिएंसी वाली लिथियम-आयन बैटरी है और यह तीन विकल्प - Standard Range, Long Range और Performance में आ सकती है. नई कार की रेंज और परफॉर्मेंस बेहतर होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट के मुताबिक Tesla Model 3 की रेंज 507 किमी प्रति चार्ज तक हो सकती है जबकि परफार्मेंस में यह सिर्फ 3.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. अमेरिका में Model 3 की कीमत करीब 25.99 लाख रुपये है, लेकिन भारत में टैक्स और ड्यूटी जोड़ने के बाद इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 40 लाख रुपये तक पहुंच सकती है.
अब तक टेस्ला की 8 गाड़ियों को भारत में टेस्टिंग के लिए मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी 9 टेस्ट यूनिट्स और करीब 10 लाख डॉलर का मर्चेंडाइज भारत भेज चुकी है. फिलहाल टेस्ला भारत में गाड़ियां चीन से इम्पोर्ट कर रही है और सरकार की नई EV मैन्युफैक्चरिंग स्कीम से दूरी बनाए हुए है. ऐसे में निकट भविष्य में टेस्ला का भारत में फैक्ट्री खोलना अभी संभव नहीं लग रहा है.