scorecardresearch

Bike Buying Tips: डिस्काउंट ऑफर के बिना सस्ते में खरीदें नई बाइक, इन टिप्स से कई हजार रुपये की होगी बचत

Bike Buying Guide: फिजुल के खर्चों से बचने के लिए आप अपने बाइक के लिए खुद से इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें. इसके लिए कई बीमा कंपनियों के स्कीम और संबंधित नियमों को पढ़कर सबसे बेस्ट और किफायती बीमा को चुनना होगा.

Bike Buying Guide: फिजुल के खर्चों से बचने के लिए आप अपने बाइक के लिए खुद से इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें. इसके लिए कई बीमा कंपनियों के स्कीम और संबंधित नियमों को पढ़कर सबसे बेस्ट और किफायती बीमा को चुनना होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
tips-to-save-money-new-motorcycle

Bike Purchase Guide : बाइक की सर्विसिंग कितनी आसानी से मिल सकेगी है खरीदारी के समय इसका ध्यान रखें. होंडा, हीरो मोटरकॉर्प और टीवीएस जैसे ब्रांड के सर्विस हर जगह आसानी से उपलब्ध हैं.

How to save money while buying Motorcycle: मोटरसाइकिल यानी बाइक सभी को पसंद होती हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि ये सबसे सुलभ होती है. हाइवे के स्पीड से लेकर शहर के ट्रैफिक में भी वो फिट बैठती हैं. मिडिल फैमिली में नई बाइक खरीदना एक फंक्शन जैसा होता है और ये परिवार के खुशी का पैमाना भी होता है. बाइक ये भ्रम को बनाए रखती है कि कभी-कभार ही पैसों से खुशियां खरीदी जा सकती है. बाइक पहली हो या दसवीं सभी मजेदार होती हैं. हालांकि ऐसी कई बाइक हैं जिनकी कीमत लाखों में होती है. लेकिन आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां हम आपको 5 ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आप खरीदारी करते समय बजट को नियंत्रित कर सकते हैं.

खुद इंश्योरेंस चुनें

मोटरसाइकिल और उसके ऑन-रोड कीमत की कैलकुलेशन करते समय सबसे ज्यादा बजट बीमा को देखकर ही बिगड़ता है. डीलरशिप अक्सर वास्तविक लागत से अधिक कीमत बताते हैं क्योंकि यह उनके लिए मुनाफा कमाने का एक जरिया है. इसलिए ऐसे फिजूल खर्चों से बचने के लिए आप स्वयं बीमा कराएं. इसके लिए आपको बीमा देने वाली कंपनियों को देखना होगा और उनके रूल को पढ़कर अपने लिए सबसे बेस्ट और किफायती बीमा को चुनना होगा. यदि आपके पास पुराना बीमा है, तो देखें कि आप कितने नो क्लेम बोनस के पात्र हैं. यह आपको कम से कम आपके डीलर के क्लेम से 10 फीसदी की बचत दे सकता है.

Advertisment

होली पर दमदार माइलेज वाली डीजल कार खरीदने का है प्लान, तस्वीरों में देखिए 15 लाख से कम कीमत की गाड़ियां

मेक एंड मॉडल

मोटरसाइकिल एक जुनून है, लेकिन जब आप पैसे बचाने वाले मोड में हों, तो मेक और मॉडल सावधानी से चुनें. देखें कि आप मोटरसाइकिल का उपयोग किस लिए करना चाहते हैं? आप इसे कम्यूट, टूरिंग, ट्रैक डे, आदि के प्रयोग करना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको इसके लिए किस तरह की प्रकार के उपकरण की आवश्यकता है जैसे कि इनवर्टेड फोर्क्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, आदि. ट्रेवलिंग के लिए केटीएम 390 ड्यूक सबसे बेस्ट होंगी क्योंकि इसमें एक बेहतर डिस्प्लेसमेन्ट देखने को मिलता है. इसके अलावा अगर आप ऐसी मोटरसाइकिल चाहते हैं जो लंबी राजमार्ग की सवारी के लिए भी अच्छी हो, तो केटीएम 390 एडवेंचर शायद एक बेहतर विकल्प है. कई बार, एक 200cc मोटरसाइकिल भी उतना ही काम करती है.

देखें सर्विस और सपोर्ट कितनी आसानी से उपलब्ध?

मोटरसाइकिल खरीदना सिर्फ पहला चरण होता है लेकिन इसके रखरखाव की जरूरत हमेशा रहती है. किसी विशेष ब्रांड के सर्विस नेटवर्क की जांच करें और देखें कि यह कितना आसानी से उपलब्ध है. अगर आपको एक साधारण केबल प्राप्त करने के लिए सप्ताहों तक इंतजार करना पड़े तो मोटरसाइकिल के मालिक होने का कोई मतलब नहीं है. इसके अलावा, कोशिश करें और इस बारे में गहन विचार करें कि स्पेयर पार्ट्स के लिए प्रतीक्षा कितनी लंबी है? क्या वे आसानी से उपलब्ध हैं और प्रतीक्षा कितनी लंबी है? आम तौर पर, होंडा, हीरो मोटरकॉर्प और टीवीएस जैसे ब्रांड के सर्विस हर जगह आसानी से उपलब्ध हैं.

Semiconductor Crisis: मारुति सुजुकी के प्रोडक्शन पर भारी पड़ रही सेमीकंडक्टर की कमी, 3.69 लाख गाड़ियों की डिलीवरी अटकी

ऐड-ऑन क्या मिल रहा है?

डिलीवरी लेने से पहले पैसे बचाने का एक प्रमुख क्षेत्र ऐड-ऑन और एक्सेसरीज़ को सावधानी से चुनना है. आपका लक्ष्य पैसा बचाना है तो आपके देखें कि डीलर आपको एड-ऑन में क्या दे रहा है ताकि इसपर बाद में फालतू खर्चे न करना पड़े.

बाइक के मेंटनेंस पर ध्यान दें

एक नई मोटरसाइकिल को सावधानी से रखने से हो सकता है कि इसे खरीदते समय आपके पैसे न बचें, लेकिन लंबे समय में यह काफी किफायती साबित होता है. मोटरसाइकिल का उपयोग उसके उद्देश्य के लिए करें और समय पर उसकी सर्विस कराएं. इस तरह की छोटी-छोटी चीजें मोटरसाइकिल को जीवन भर चलने देंगी.

(Article : Rajkamal Narayanan)

Honda Motorcycles