scorecardresearch

Best Selling Car: देश में बिकने वाली नंबर 1 कार बनी मारुति स्विफ्ट, टाटा पंच को पीछे छोड़ा

Best Selling Car in May 2024: भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट मॉडल बिक्री के मामले में नंबर वन कार बन गई है. जबकि अप्रैल 2024 में सबसे अधिक बिकने वाली कार टाटा पंच थी.

Best Selling Car in May 2024: भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट मॉडल बिक्री के मामले में नंबर वन कार बन गई है. जबकि अप्रैल 2024 में सबसे अधिक बिकने वाली कार टाटा पंच थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Swift drive

टॉप 10 सेलिंग लिस्ट में मारुति सुजुकी के 7 मॉडल हैं. (Image: Express Drives)

Top 10 Best Selling Car in May 2024: इस साल मई में कारों की बिक्री के आंकड़े आने के साथ मारुति सुजुकी ने टाटा मोटर्स पीछे छोड़ दिया है. दरअसल मारुति सुजुकी की स्विफ्ट मॉडल बिक्री के मामले में नंबर वन कार बन गई है. जबकि अप्रैल 2024 में सबसे अधिक बिकने वाली कार टाटा पंच थी. हमेशा की तरह इस बार भी टॉप 10 सेलिंग लिस्ट में मारुति सुजुकी के 7 मॉडल हैं. इसके अलावा लिस्ट में टाटा मोटर्स, हुंडई और महिंद्रा की गाड़ियों ने भी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. मई 2024 के दौरान बिकने वाली टॉप 10 कारों लिस्ट यहां देखे जा सकते हैं. साथ ही पिछले महीने बिकी गाड़ियों के नंबर भी बताए गए हैं.

Top 10 best-selling PVs in May 2024: बिक्री में नंबर वन है मारुति स्विफ्ट

Advertisment

मारुति सुजुकी ने चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट के साथ टॉप पर अपना स्थान फिर से हासिल कर लिया है. मई 2024 में 19,393 स्विफ्ट कारें बिकी हैं. पिछले महीने मारुति सुजुकी के इस मॉडल की बिक्री सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते बिक्री के मामले में स्विफ्ट ने टाटा पंच को पीछे छोड़ दिया है. टॉप 10 सेलिंग लिस्ट में स्विफ्ट सहित मारुति सुजुकी की 7 गाड़ियां शामिल हैं. लिस्ट में मारुति सुजुकी की तीन हैचबैक कारें हैं और तीनों में से एकमात्र स्विफ्ट ने सालाना आधार पर बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है. बाकी वैगनआर और बलेनो, दोनों हैचबैक की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट आई है. लिस्ट में शामिल मारुति सुजुकी की डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा और फ्रॉन्क्स की बिक्री बढ़ी है.

Also read : FADA: यात्री वाहनों की बिक्री घटी, मई में बिकी 303358 गाड़ियां, इस सेगमेंट के वाहनों की सेल में उछाल

Top 10 best-selling PVs in May 2024: लिस्ट में पंच, क्रेटा और स्कॉर्पियो भी शामिल

मारुति सुजुकी के अलावा देश के भीतर बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में टाटा पंच, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो है. पंच वर्तमान समय में बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स की नंबर वन कार है. पिछले महीने भारतीय कार निर्माता कार ने 18,949 पंच कारें बेचीं हैं. सालाना आधार इसकी बिक्री में 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. टाटा की कभी लोकप्रिय रही नेक्सॉन इस लिस्ट में शामिल नहीं है और मई 2023 की तुलना में इसकी बिक्री में 21 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

best seller SUV Tata Punch Best selling car

क्रेटा कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया कंपनी हुंडई की सबसे अधिक बिकने वाली कार है. इस साल मई में कंपनी ने 14,662 क्रेटा कारें बेचीं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 1 फीसदी बढ़ी है. महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री के साथ पिछले कुछ महीनों से टॉप 10 लिस्ट में लगातार बने रहने में कामयाब रही है. मई 2024 में महिंद्रा ने 13,717 गाड़ियां बेचीं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में पिछले महीने 47 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.

ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 10 कारें

क्रमांकमॉडलमई 2024मई 2023ग्रोथ
1Maruti Suzuki Swift19,39317,34612%
2Tata Punch18,94911,12470%
3Maruti Suzuki Dzire16,06111,31542%
4Hyundai Creta14,66214,4491%
5Maruti Suzuki Wagon R14,49216,258-11%
6Maruti Suzuki Brezza14,18613,3986%
7Maruti Suzuki Ertiga13,89310,52832%
8Mahindra Scorpio13,7179,31847%
9Maruti Suzuki Baleno12,84218,733-31%
10Maruti Suzuki Fronx12,6819,86329%
Best Selling Car Maruti Suzuki Swift