/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/uooyC6h9RkQeOqaxKItB.jpg)
Gold Asset Class : सोना लंबी अवधि में स्टेबल रिटर्न देने वाला विकल्प है, इसलिए निवेशकों का रूझान अब सोने की ओर बढ़ रहा है. (Pixabay)
Gold Buying Strategy in Akshay Tritiya: अक्षय तृतीया 10 मई 2024 (Akshaya Tritiya) को है. भारत में इस मौके पर सोना यानी गोल्ड खरीदने (Gold Investment) की परंपरा रही है. बहुत से लोग जहां इन दिनों सोना खरीदना शुभ मानते हैं, वहीं अब बहुत से लोग इस मौके पर सोने में पैसा निवेश के उद्देश्य से लगाते हैं. सोना लंबी अवधि में स्टेबल रिटर्न (Gold Return) देने वाला विकल्प है, इसलिए निवेशकों का रूझान अब सोने और चांदी की ओर बढ़ रहा है. वैसे भी मौजूदा समय में जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते बाजारों में अनिश्चितता है, जिससे गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा भी कुछ फैक्टर हैं, जिनसे गोल्ड को सपोर्ट मिलेगा.
Monthly Income Account: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम हर साल दिलाएगी 111000 रुपये, एक बार करना होगा निवेश
क्यों खरीदना चाहिए सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में हेड- कमोडिटी एंड करंसी, अनुज गुप्ता का कहना है कि हाल फिलहाल में सोने की कीमतों में तेजी आई है. हालांकि रिकॉर्ड हाई से कुछ नरमी देखने को मिली है. उनका कहना है कि मौजूदा समय की बात करें तो गोल्ड को अपने पोर्टफोलियो में 5 से 8 फीसदी अलोकेशन देना समझदारी रहेगा.
अभी जिस तरह का माहौल बन रहा है, खासतौर से नए निवेशकों के पास गोल्ड में निवेश का मौका है. यूएस में डाटा अच्छे नहीं आ रहे हैं, डॉलर इंडेक्स में वीकनेस बढ़ रही है. यह गोल्ड के लिए पॉजिटिव है. वहीं चीन के सेंट्रल बैंक ने जनवरी से मार्च 2024 के बीच यानी 3 महीने में 27 टन गोल्ड जोड़ा है. आरबीआई सहित दूसरे सेंट्रल बैंक भी लगातार सोना खरीद रहे हैं, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.
उनका कहना है कि जियो पॉलिटिकल टेंशन अभी भी बना हुआ है. रूस व यूक्रेन और इजरायल व हमास के बीच जंग जारी है. स्टॉक मार्केट का वैल्युएशन भी लगातार हाई बना हुआ है. ऐसे में गोल्ड में आगे भी मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है.
कितना मिल सकता है रिटर्न
अनुज गुप्ता का कहना है कि हर फैक्टर को देखें तो सोना इस साल के अंत तक वापस 2400 डॉलर पर आ सकता है. एमसीएक्स पर यह 75000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को इस साल के अंत तक छू सकता है. आज यानी 7 मई 2024 को एमसीएक्स पर गोल्ड 71300 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास (Gold MCX) ट्रेड करता दिख रहा है. हालांकि रिकॉर्ड हाई से इसकी कीमतों में नरमी आई है. बीते महीने यानी अप्रैल 2024 में गोल्ड ने 73958 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया था.
गोल्ड के लिए पॉजिटिव फैक्टर्स
● जियो पॉलिटिकल टेंशन बना हुआ है और यह अगर और बढ़ता है तो गोल्ड के लिए पॉजिटिव
● सेंट्रल बैंकों की ओर से गोल्ड में अच्छी डिमांड
● ग्लोबल लेवल पर गोल्ड के लिए मजबूत डिमांड
● इंडिया में यानी घरेलू लेवल पर भी गोल्ड की अच्छी मांग बनी हुई है
● मौजूदा समय में सेफ हैवन डिमांड बढ़ सकती है
● बाजार हाई वैल्युएशन पर हैं, करेक्शन की आशंका
गोल्ड के लिए निगेटिव फैक्टर्स
● डॉलर इंडेक्स स्थिर बना हुआ है
● अमेरिकी ट्रेजरी बांड की यील्ड बढ़ी
● पश्चिम एशिया में तनाव घटने की उम्मीद
● यूएस फेड ने ब्याज दरें बरकरार रखी हैं
● मजबूत आर्थिक डेटा
● इंडीकेटर्स ओवरबाट जोन दिखा रहे हैं, आगे सोने में बिकवाली का डर
(सोर्स : केडिया कमोडिटी)