scorecardresearch

Top 10 Car Discounts in February: जीप, टाटा, महिंद्रा समेत इन गाड़ियों पर मिल रही 2.5 लाख तक की छूट, फरवरी में भारी बचत करने का मौका

Tata Safari SUV की खरीद पर दिल्ली NCR के कुछ डीलर्स 1.25 लाख रुपये डिस्काउंट दे रहे हैं.

Tata Safari SUV की खरीद पर दिल्ली NCR के कुछ डीलर्स 1.25 लाख रुपये डिस्काउंट दे रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
car-discount-february

दिल्ली के कुछ डीलर्स Jeep Meridian SUV पर 2.5 लाख रुपये और Jeep Compass पर 1.7 लाख रुपये की डिस्काउंट दे रहे हैं.

Top 10 Car Discounts in February: नए साल की शुरुआत टाटा (Tata), महिंद्रा (Mahindra), जीप (Jeep) सहित कार बनाने वाली तमाम कंपनियों के छूट के साथ हुई है. ब्रांड और मॉडल के आधार पर इस महीने छूट की रेंज 1 लाख रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये तक है. खास बात ये कि कंपनियों की ओर से फरवरी महीने में दी गई ये छूट शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग भी हो सकती है.

फरवरी 2023 में जीप पर डिस्काउंट

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक जीप मेरिडियन (Jeep Meridian SUV) की कीमत 27.75 लाख रुपये की शुरु है. फरवरी महीने में जीप कंपस (Jeep Compass) को सिर्फ 20.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. दिल्ली के कुछ डीलर्स जीप Meridian SUV पर 2.5 लाख रुपये और जीप कंपस पर 1.7 लाख रुपये की डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं. Jeep Meridian SUV का देश में Toyota Fortuner, Skoda Kodiaq और Volkswagen Tiguan से मुकाबला है.

Advertisment

River Indie ई-स्कूटर लॉन्च, 1.25 लाख है कीमत, 120 किमी रेंज समेत ये हैं खूबियां

फरवरी  2023 में टाटा की गाड़ियों पर छूट

दिल्ली NCR के कुछ डीलर्स ग्राहकों को टाटा सफारी (Tata Safari SUV) की खरीद पर 1.25 लाख रुपये तक डिस्काउंट का लाभ दे रहे हैं. हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी Nexon, Harrier और Safari मॉडल की कारों के रेड डार्क एडिशन को नए फीचर के साथ लॉन्च की है. कंपनी ने इन गाड़ियों के स्पेशल एडिशन में बड़े साइज की टचस्क्रीन सिस्टम और ADAS फीचर भी दी है.

महंगा होने जा रहा है Life insurance, जाने क्यों और क्या करने की है जरूरत

फरवरी में टॉप 10 कारों पर डिस्काउंट

Car on Discount

फरवरी 2023 में Mahindra Thar पर छूट

Mahindra Thar SUV की शुरूआती एक्स-शोरूम 9.9 लाख रुपये है. खरीदारों के लिए कंपनी की यह गाड़ी रियर व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव दोनों वर्जन में उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन से लैस महिंद्रा थार (Thar Petrol AT 4WD) को इस महीने खरीदकर भारी बचत की सकती है. कंपनी द्वारा दिए गए डिस्काउंट बेनिफिट में कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट डिस्काउंट और एसेसिरीज पैकेज शामिल हैं. इन सभी को मिलाकर ग्राहक थार की खरीद पर 60,000 रुपये छूट का लाभ पा सकते हैं. वहीं Hyundai Verna, Honda City और Kia Seltos को इस साल अपडेट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. मिड ईयर 2022 (MY 2022) मॉडल की इन गाड़ियों को कंपनियां डिस्काउंट के साथ बेच रही हैं.

(Article by Arushi Rawat)

Jeep Compass Mahindra Thar Kia Tata Motors Kia Seltos Jeep Meridian Hyundai Motor India