/financial-express-hindi/media/media_files/VksGJgszpOXKtc95PBVg.jpg)
नवंबर 2023 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 कार ब्रांडों की सेल्स रिपोर्ट एक नजर यहां देख सकते हैं.
Top Selling Car Brands in November 2023 : कार बनाने वाली कंपनियों के लिए नवंबर 2023 अहम रहा. इस दौरान देश भर में कुल 3,34,868 कारें बिकीं. सालाना आधार पर पिछले महीने कारों की बिक्री में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि मंथली आधार पर बिक्री में 14 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. नवंबर 2023 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 कार ब्रांडों की सेल्स रिपोर्ट एक नजर यहां देख सकते हैं.
नवंबर में इन 5 कार निर्माताओं ने बेची सबसे अधिक गाड़ियां
किआ
नवंबर 2023 में सबसे अधिक गाड़ियां बेचने वाली कार निर्माता कंपनियों की टॉप 5 लिस्ट में पाचवें स्थान पर किआ रही. कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी किआ ने बीते महीने 22,762 गाड़ियां बेची. पिछले साल इसी अवधि में कार निर्माता की 24,025 कारें बिकीं थी. अक्टूबर 2023 में यह आंकड़ा 24,351 यूनिट्स था. नतीजतन सालाना आधार पर किआ की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट आई है. मंथली आधार पर किआ के कार बिक्री का आंकड़ा 7 फीसदी घटी है. नवंबर में 11,684 इकाइयों की बिक्री के साथ सेल्टोस मॉडल किआ ब्रांड की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही.
महिंद्रा
नवंबर 2023 में 39,981 यूनिट्स की बिक्री के साथ महिंद्रा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रही. कार निर्माता अब सिर्फ यूटिलिटी व्हीकल की खुदरा बिक्री करता है. सालाना आधार पर इसमें 32.2% की वृद्धि और मंथली आधार पर 8.5% की गिरावट दर्ज की गई है. कार निर्माता के लिए स्कॉर्पियो 12,185 इकाइयों के साथ सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था, इसके बाद बोलेरो रेंज 9,333 इकाइयों के साथ थी.
टाटा मोटर्स
नवंबर 2023 में टाटा मोटर्स हुंडई की बिक्री के आंकड़ों के बेहद करीब पहुंच गई. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले साल नवंबर की तुलना में स्थिर बिक्री के साथ बीते महीने 46,070 गाड़ियां बेचीं. कार निर्माता ने इस साल अक्टूबर की तुलना में मंथली आधार पर 4.7% की मामूली गिरावट दर्ज की. टाटा नेक्सॉन और पंच क्रमशः 14,916 और 14,383 यूनिट की की बिक्री के साथ टाटा के लिए सबसे अधिक बिकने वाले कार बन रही.
हुंडई
हुंडई नवंबर में देश भर में डीलरशिप पर 49,451 यूनिट्स भेजकर दूसरे स्थान पर रही. पिछले साल इसी महीने के दौरान, कोरियाई वाहन निर्माता ने 48,002 इकाइयों की बिक्री दर्ज की थी. परिणामस्वरूप, साल-दर-साल वृद्धि 3% रही. क्रेटा और वेन्यू एकमात्र हुंडई मॉडल थे जिन्होंने पिछले महीने 10,000 यूनिट से अधिक की मासिक बिक्री दर्ज की थी, जबकि एक्सटर ने 8,325 यूनिट की मासिक बिक्री दर्ज की थी.
मारुति सुजुकी
पिछले महीने कार बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी टॉप पर रही. कार निर्माता ने इस दौरान 40 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपना दबदबा कायम रखा. नवंबर 2023 में कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी 1,34,158 यूनिट पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की. पिछले साल इसी अवधि में मारुति ने 1,32,395 कारें बेची थीं जबकि अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 1,68,047 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी. पिछले महीने के सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो सालाना आधार पर कार निर्माता की बिक्री में 1.3% की वृद्धि और मंथली आधार पर 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. हमेशा की तरह, वैगनआर, स्विफ्ट और डिजायर जैसे मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से कुछ थे.