/financial-express-hindi/media/post_banners/gytuquW8X0cy51CUUAlM.jpg)
Top 5 fuel-efficient petrol cars: यहां देखें भारत में बिकने वाली टॉप 5 पेट्रोल फ्यूएल एफिशिएंट गाड़ियां की लिस्ट
Top 5 most fuel-efficient petrol cars in India 2023: भारत में कारों या मोटरसाइकिलों की खरीदारी से पहले सबसे ज्यादा फ्यूल-एफिशिएंसी देखी जाती है. कोई गाड़ी एक लीटर पेट्रोल/डीजल में जितनी ज्यादा दूरी तय करेगी, वो खरीदारों को उतनी भी लुभाएगी. भारतीय बाजारों में फ्यूल एफिशियंसी गाड़ियों की सबसे बड़ी USP होती है. ये गाड़ियां सस्ती, छोटी होती हैं और कोई फैंसी सर्विस नहीं देती हैं लेकिन यह आपके जेब के भार को कम करती हैं. हालांकि, हाल के दिनों में चीजें बदली हैं. हाइब्रिड तकनीक की शुरुआत के साथ, बड़ी और महंगी कारों ने फ्यूएल एफिशियंसी के मामले में छोटी कारों को बड़े अंतर से मात दी. क्या आप विश्वास करेंगे कि भारत में सबसे ज्यादा फ्यूएल एफिशिएंट गाड़ी एक एसयूवी है? अगर आप भी ऐसी ही कोई गाड़ी की तलाश में हैं शानदार हो मगर फ्यूएल एफिशिएंट भी तो यह खबर आपके लिए है.
Maruti Suzuki S-Presso
S-Presso भारत में सबसे अधिक फ्यूएल एफिशिएंट कारों की सूची में पांचवें स्थान पर है. कुछ साल पहले इसका पहला स्थान था. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाजार में कई ऐसी गाड़ी हैं जिनका माइलेज शानदार है. S-Presso छोटे इंजन की हल्की कार है, जो 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Maruti Suzuki Alto 800 और WagonR समेत गाड़ियों पर 59000 रूपये तक छूट, कैश बोनस का भी ऑफर, चेक डिटेल
Maruti Suzuki Wagon R
फ्यूएल एफिशिएंट गाड़ियों की सूची में Wagon R का नाम जरूर लिया जाता है. यह टॉल-बॉय हैचबैक, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर है. मारुति सुजुकी वैगन आर 25.19 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Maruti Suzuki Celerio
भारत में तीसरी सबसे अधिक फ्यूएल एफिशिएंट कार Maruti Suzuki Celerio है. इसमें आपको अपडेटेड इंजन भी देखने को मिलता है. यह गाड़ी एक लीटर में 26 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
हर 1 लाख पर 28000 रुपये का होगा फायदा, डबल मुनाफा कमाने वाला Canara Bank अब निवेशकों की भरेगा जेब
Honda City
Honda City एक ऐसी कार थी जिसमें प्रदर्शन और माइलेज के बीच एक अच्छा संतुलन है. होंडा सिटी अपने हाइब्रिड सिस्टम की बदौलत भारत में दूसरी सबसे अधिक फ्यूएल एफिशिएंट कार बन गई है. Honda City हाइब्रिड 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Maruti Suzuki Grand Vitara/ Toyota Hyryder
जैसा कि हमने शुरुआत में बताया था कि किसी ने कभी सोचा नहीं होगा कि भारत में सबसे अधिक फ्यूएल एफिशिएंट गाड़ी एक एसयूवी होगी. Maruti Suzuki Grand Vitara/ Toyota Hyryder इस मामले में टॉप पर हैं. ये गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 27.97 किलोमीटर का माइलेज देते हैं.