scorecardresearch

Maruti Dzire बिक्री में नंबर 1, SUV सेगमेंट में Creta और Scorpio का जलवा, ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियां

Best Selling Cars in India for May 2025: मई 2025 में Dzire सबसे ज्यादा बिकी, SUV सेगमेंट में Creta और Scorpio की मजबूत पकड़ रही, जबकि Swift और Punch की बिक्री घटी. यहां टॉप 10 कारों लिस्ट देखें.

Best Selling Cars in India for May 2025: मई 2025 में Dzire सबसे ज्यादा बिकी, SUV सेगमेंट में Creta और Scorpio की मजबूत पकड़ रही, जबकि Swift और Punch की बिक्री घटी. यहां टॉप 10 कारों लिस्ट देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Best Selling Car in May 2025

पिछले महीने देश के भीतर कार खरीदारों की पहली पंसद Dzire बनी. ( Image: FE File)

Top Best Selling Cars in India for May 2025: देश की ऑटो इंडस्ट्री में मई 2025 की बिक्री रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इस बार भी मारुति सुजुकी ने टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में दबदबा बनाए रखा है. सेडान, हैचबैक और SUV सेगमेंट में कंपनी की कई कारें टॉप 10 में शामिल हैं. आइए जानते हैं मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल रहा.

Dzire बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

मारुति सुजुकी की सब-कॉम्पैक्ट सेडान Dzire ने मई 2025 में 18,084 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहला स्थान हासिल किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 13% की ग्रोथ दर्शाता है. यह उन लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय बनी हुई है जो स्टाइल और माइलेज दोनों को महत्व देते हैं.

फैमिली कार Ertiga की डिमांड में उछाल

Advertisment

Ertiga ने 16,140 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान पाया है. यह एक MUV है जो बड़े परिवारों के बीच खासा लोकप्रिय है. पिछले साल की तुलना में इसमें 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Also read : Cheapest home loans: RBI की रेपो रेट कटौती के बाद BOB, PNB समेत इन बैंकों ने घटाई ब्याज दरें, कहां मिल रहा है सबसे सस्ता लोन?

SUV सेगमेंट में Brezza और Creta का मुकाबला

Maruti की Vitara Brezza और Hyundai Creta ने SUV सेगमेंट में दमदार प्रदर्शन किया. Brezza की बिक्री 15,566 यूनिट्स रही जबकि Creta 14,860 यूनिट्स के साथ चौथे स्थान पर रही.

Mahindra की Scorpio की स्थिर मांग

Mahindra Scorpio ने भी 14,401 यूनिट्स की बिक्री के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. इसकी सालाना ग्रोथ 5% रही जो दर्शाता है कि रग्ड और पावरफुल SUV की अब भी अच्छी मांग है.

Also read : Tatkal Ticket Booking: बिना आधार वेरीफिकेशन के नहीं मिलेगा तत्काल टिकट, आईआरसीटीसी अकाउंट वेरीफाई न हो तो निपटा लें ये जरूरी काम

Tata Punch और Swift की बिक्री में गिरावट

जहां Tata Punch और Maruti Swift जैसे लोकप्रिय मॉडल्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, वहीं Tata Nexon ने 14% की ग्रोथ के साथ वापसी की.

टॉप 10 की पूरी लिस्ट

मॉडल्स - सेगमेंट - सेल (यूनिट में)

Maruti Dzire – सेडान - 18,084 यूनिट्स

Maruti Ertiga – MUV- 16,140 यूनिट्स

Maruti Brezza – SUV - 15,566 यूनिट्स

Hyundai Creta – SUV - 14,860 यूनिट्स

Mahindra Scorpio – SUV- 14,401 यूनिट्स

Maruti Swift – हैचबैक - 14,135 यूनिट्स

Maruti Wagon R – हैचबैक - 13,949 यूनिट्स

Maruti Fronx – SUV- 13,584 यूनिट्स

Tata Punch – SUV- 13,133 यूनिट्स

Tata Nexon – SUV- 13,096 यूनिट्स

Also read : DigiPin: कैसे पाएं अपना डिजिपिन, क्या ये 10 डिजिट अल्फान्यूमेरिक कोड लेगा पिनकोड की जगह?

मई 2025 में भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का दबदबा कायम रहा, जिसमें Dzire 18,084 यूनिट बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी. उसके बाद Ertiga, Brezza, और Hyundai Creta जैसे मॉडल्स ने टॉप 5 में जगह बनाई. SUV सेगमेंट में Creta, Brezza और Scorpio जैसे मॉडल्स ने मजबूत प्रदर्शन किया, जबकि Tata Punch और Maruti Swift जैसे पॉपुलर मॉडल्स की बिक्री में गिरावट देखी गई. Tata Nexon ने 14% ग्रोथ के साथ अच्छा कमबैक किया. कुल मिलाकर, मई की बिक्री रिपोर्ट दिखाती है कि ग्राहकों की पसंद SUV और सस्ती फैमिली कारों के बीच बंटी हुई है, और बाजार में प्रतिस्पर्धा लगातार तेज होती जा रही है.

Best Selling Car Maruti Suzuki Dzire