/financial-express-hindi/media/media_files/8ZEodXhRLEGGU2vqwuVL.jpg)
सालाना आधार पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट आई है. मारुति जल्द ही स्विफ्ट के फोर्थ जनरेशन मॉडल को लॉन्च करेगी.
Best Selling Hackback Cars in December 2023: पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट के गाड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता के कारण सेडान की तरह हैचबैक कार की बिक्री में भारी गिरावट आई है. एक जमाने में देश में ज्यादातर कार खरीदारों के लिए हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियां पहली पसंद हुआ करती थी, लेकिन आज लोगों का मिजाज बदल गया है. इन दिनों पहली बार कार खरीदाने वाले ग्राहकों भी आमतौर पर SUV का विकल्प चुनते हैं. इसी का नतीजा है कि दिसंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 कारों की लिस्ट में सिर्फ 6 कारें हीं जगह बना सकी हैं. दिसंबर में इनमें से ज्यादातर मॉडलों पर भारी छूट की पेशकश के बावजूद टॉप 5 हैचबैक कारों की बिक्री में सालाना आधार गिरावट दर्ज की गई है.
Top Selling Hackbacks: दिसबंर में सबसे अधिक बिकीं ये हैचबैक कारें
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
मारुति सुजुकी स्विफ्ट दिसंबर 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार रही. कार निर्माता ने पिछले महीने 11,843 स्विफ्ट हैचबैक कारें बेचे थे. जबकि दिसंबर 2022 में मारुति की 12,061 स्विफ्ट कारें बिकीं थीं. आंकड़ों की एनालिसिस करें तो सालाना आधार पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट आई है. मारुति जल्द ही स्विफ्ट के फोर्थ जनरेशन मॉडल को लॉन्च करेगी जो हाल ही में जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने बलेनो की 10,669 यूनिट बेचे. दिसंबर 2022 में इंडो-जापानी कार निर्माता ने 16,932 प्रीमियम हैचबैक कारें बेचीं थी. सालाना आधार पर बलेनो की बिक्री में 37 फीसदी की गिरावट आई है.
मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR)
दिसंबर 2023 में देश भर में 8,578 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी वैगनआर ने तीसरे नंबर पर रही. दिसंबर 2022 में कार निर्माता ने 10,181 वैगनआर बेचे थे. इस दौरान पिछले बार क मुकाबले दिसंबर 2023 में वैगनआर की बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मारुति सुजुकी कथित तौर पर फेसलिफ्ट वैगनआर पर काम कर रही है, जिसे इस साल के अंत में लॉन्च करने की उम्मीद है.
हुंडईआई10 निओस (Hyundai i10 Nios)
हुंडई i10 निओस बीते साल दिसंबर में 5,247 यूनिट की बिक्री के साथ इस बेस्ट सेलिंग हैचबैक लिस्ट में चौथे स्थान पर रही. दिसंबर 2022 में कोरियाई कार निर्माता ने 8,340 हुंडई i10 निओस कारें बेचे थे. सालाना आधार पर निओस हैचबैक कार की बिक्री में 37% की गिरावट देखी गई. पिछले साल की शुरुआत में सैंट्रो (Santro) मॉडल को बंद करने के बाद निओस अब हुंडई का एंट्री-लेवल मॉडल है.
टाटा टियागो (Tata Tiago)
टाटा मोटर्स ने पिछले महीने अपने एंट्री-लेवल मॉडल टियागो की 4,852 यूनिट बेचीं. दिसंबर 2022 मे भारतीय कार निर्माता की देश भर में 6,052 टियागो हैचबैक बिकीं थी. सालाना आधार पर टियागो की बिक्री में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.