scorecardresearch

मारुति स्विफ्ट, डिजायर, वैगनआर पर पैसे बचाने का मौका, जनवरी में मिल रहा 47000 रुपये का डिस्काउंट

जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी के एरिना शोरूम पर बिकने वाले Alto K10, S-Presso, WagonR, Swift और Dzire मॉडल पर 17000 रुपये से लेकर 47000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी के एरिना शोरूम पर बिकने वाले Alto K10, S-Presso, WagonR, Swift और Dzire मॉडल पर 17000 रुपये से लेकर 47000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Suzuki Car January Discount

इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज डिस्काउंट और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स शामिल है.

नए साल की शुरूआत के साथ कार बनाने वाली कंपनियों की ओर से भारतीय बाजार में एक तरह नई गाड़ियां पेश की जा रही हैं वहीं एरिना शोरूम पर बिकने वाली मारुति सुजुकी की गाड़ियों पर छूट मिल रही है. कार निर्माता के एरिना शोरूम पर मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10), एस-प्रेसो (S-Presso), वैगनआर (WagonR), स्विफ्ट (Swift) और डिजायर (Dzire) जैसे मॉडल बिकते हैं. इन सभी कारों पर मिल रहा 17000 रुपये से लेकर 47000 रुपये तक का डिस्काउंट इस महीने 31 जनवरी 2024 तक वैलिड है. इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज डिस्काउंट और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स शामिल हैं. मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में यहां पूरी डिटेल देख सकते  हैं.

मारुति सुजुकी डिजायर

हर 2 मिनट पर बिक रही है Maruti Suzuki की यह कार, जानें ऐसा क्या है खास

Advertisment

मारुति सुजुकी डिजायर एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 90 bhp का पावर जनरेट करता है.  एरिना शोरूम पर बिकने वाले मारुति सुजुकी के डिजायर पर जनवरी महीने में 17,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है. डिजायर पर इस महीने कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. इसके अलावा डिजायर के CNG वेरिएंट पर भी कोई ऑफर नहीं चल रहा है.

Also Read : Bike Price Cut: 40,000 रुपये घट गई QJ मोटर के बाइक्स की कीमतें, जानिए न्यू प्राइस

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

maruti suzuki 2018, swift 2018 edition, swift 2018 edition price, swift 2018 edition features, मारुती सुजुकी. मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2018, सुजुकी

मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर इस महीने 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसमें 10000 रुपये तक कैश बेनिफिट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. स्विफ्ट के CNG वर्जन पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है. जनवरी 2024 में स्विफ्ट CNG कार पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा है. मारुति स्विफ्ट 1.2 लीटर इंजन से लैस है जो 90bhp का पावर देने में सक्षम है.

मारुति सुजुकी वैगन-आर

New Wagon R, New Wagon R 2019, New Wagon R Booking, New Wagon R launched, Maruti Suzuki New Model, New Wagon R Price, वैगन आर बुकिंग

आमतौर पर दिख जाने वाली हैचबैक कार मारुति सुजुकी वैगनआर पर इस महीने 41,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इन डिस्काउंट में 15,000 रुपये तक का कैश बेनिफिट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. वैगनआर का CNG वेरिएंट जनवरी में 36,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है.

Also Read : Bajaj Auto: 4000 करोड़ के बायबैक एलान से शेयर 5% चढ़ा, कंपनी 10000 रु के भाव पर खरीदेगी स्टॉक, करंट प्राइस से 43% प्रीमियम

मारुति सुजुकी एस-प्रेस्सो

Maruti Suzuki S-Presso launched

जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी एस प्रेसो के पेट्रोल वेरिएंट पर 44,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इन छूट में 23,000 रुपये तक का कैश बेनिफिट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. वहीं एस प्रेसो के CNG वेरिएंट पर इस महीने 39,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें 18,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10

देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.13 अरब डॉलर घटा

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर इस महीने 47,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इन डिस्काउंट में 25,000 रुपये तक का कैश बेनिफिट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर, थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 67 bhp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Maruti Suzuki