scorecardresearch

Toyota Hilux SUV खरीदने पर कम देनी होगी EMI, एश्योर्ड बायबैक स्कीम के तहत 3 साल बाद 70% कीमत वापसी की गारंटी

Toyota Hilux SUV: एश्योर्ड बायबैक स्कीम के तहत ग्राहकों को नई टोयोटा हिलक्स 32,886 रुपये के ईएमआई यानी किस्त पर खरीदने का मौका है.

Toyota Hilux SUV: एश्योर्ड बायबैक स्कीम के तहत ग्राहकों को नई टोयोटा हिलक्स 32,886 रुपये के ईएमआई यानी किस्त पर खरीदने का मौका है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Toyota-Hilux

Assured Buyback Scheme: टोयोटा हिलक्स (Hilux) खरीदारी की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है.

Toyota Announces Assured Buyback Scheme for the Hilux: टोयोटा हिलक्स (Hilux) खरीदारी की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने इस SUV के लिए एश्योर्ड बायबैक स्कीम की पेशकश की है. यह स्कीम ग्राहकों को नई हिलक्स खरीदने के लिए दो विकल्प उपलब्ध कराती है. पहले विकल्प के तहत ग्राहक 32,886 रुपये ईएमआई यानी किस्त देकर नई टोयोटा हिलक्स SUV खरीद सकेंगे. वहीं दूसरे विकल्प चुनने पर नई हिलक्स खरीदने की तारीख से 3 साल बाद कंपनी ग्राहक को 70 फीसदी वाहन की कीमत लौटा देगी. बशर्ते ग्राहक को इस एश्योर्ड बायबैक स्कीम के विकल्प शर्त के अनुसार कंपनी को टोयोटा हिलक्स वापस करना होगा. खरीदारों को यह सुविधा विशेष रूप से टोयोटा फाइनेंशियल सर्विसेज (Toyota Financial Services) के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है.

कम EMI एमाउंट में Hilux खरीदने का मौका

टोयोटा के कस्टमर फर्स्ट फिलोसोफी के अनुरूप, टोयोटा हिलक्स खरीदने की इच्छा रखने वाले संभावित ग्राहकों के लिए एक एनहेंस्ड वैल्यू प्रपोजल यानी उन्नत मूल्य प्रस्ताव प्रदान करने के लिए एश्योर्ड बायबैक स्कीम को पेश किया गया है, यह स्कीम के तहत खरीदार पर कम फाइनेंशियल बोझ पड़ती है.

Advertisment

Car Maintenance Tips: नई कार खरीदने का है प्लान? तो मेंटेनेंस के लिए जानिए ये 5 जरूरी टिप्स

70% कीमत वापसी की गारंटी

एश्योर्ड बायबैक स्कीम का एलान करते समय टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने बताया कि हाल ही में हिलक्स बुकिंग फिर से शुरू करने की घोषणा के साथ, हम एक बार फिर ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं. दुनिया भर में पसंद की जाने वाली हिलक्स SUV का मालिक होना अब कम ईएमआई के बेस्ट फाइनेंस ऑप्शन के साथ आसान और अधिक दिलचस्प हो गया है. इसके अलावा एश्योर्ड बायबैक स्कीम के दूसरे विकल्प के तहत खरीद की तारीख से 3 साल बाद हिलक्स की कीमत का 70 फीसदी एमाउंट लौटाया जाना भी ग्राहकों के लिए इसका मालिक होना आसान बना दिया है.

Modi Surname Controversy: ट्रेंड में आए Nirav Modi और Lalit Modi, कांग्रेस का आरोप, सरकार कर रही है इनका बचाव

ये है फीचर

वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने कहा कि कंपनी को विश्वास है कि हिलक्स अपनी बेजोड़ मजबूती और पॉवरफुल परफार्मेंस के साथ नए मानक स्थापित करना जारी रखेगी, बिजनेस हो या फैमिली ट्रिप बेहतर जीवन जीने (लाइव अ फुलर लाइफ)' के लिए ये हिलक्स ग्राहकों को नया एक्सपीरिएंस कराएगी. Isuzu V-Cross के बाद Toyota Hilux प्राइवेट खरीदारों के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध एकमात्र अन्य लाइफस्टाइल पिकअप है. फॉर्च्यूनर के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है हिलक्स में 2.8-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है. यह टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 201bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. इसमें इंजन के साथ मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Suvs Toyota Hilux