/financial-express-hindi/media/media_files/ztWRA8cSjP79xBmFQg5t.jpg)
इससे पहले टोयोटा मारुति सुजुकी के आपसी सहयोग से बलेनो और अर्टिगा आधारित ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, हाइराइडर और रुमियन पेश कर चुकी है. (Representative image: Maruti Suzuki)
टोयोटा (Toyota) भारतीय बाजार में 3 अप्रैल को अपनी सबसे सस्ती SUV- टेजर (Toyota Taisor) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कॉम्पैक्ट SUV कूपे मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स मॉडल पर आधारित होगी. टेजर मारुति सुजुकी और टोयोटा के आपसी सहयोग से आने वाली कंपनी की ये पांचवीं कार होगी. इससे पहले टोयोटा की ओर से अर्बन क्रूजर, हाईराइडर, रुमियन और ग्लैंजा को रीबैज करके पेश किया गया है. ये सभी गाड़ियां मारुति सुजुकी की बलेनो और अर्टिगा आधारित गाड़ियां है जो बाजार में रिबैज वर्जन के तौर पर दोनों कंपनियों के साझेदारी के तहत टोयोटा द्वारा पेश की गई है.
नई SUV में मिल सकते हैं ये फीचर्स
टेजर लान्च के बाद अर्बन क्रूजर की जगह ले सकती है. डिजाइन की बात करें तो टोयोटा की नई कार काफी हद तक मारुति सुजुकी के फ्रॉन्क्स मॉडल जैसी नजर आएगी. हालांकि टेजर में फ्रंट ग्रिल, फ्रंट और रियर बंपर व लाइंटिंग सेटअप में थोड़े बहुत बदलाव किए जा सकते हैं. टोयोटा नई पेंट स्कीम के साथ टेजर को लॉन्च कर सकती है. इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड तकनीक, अर्कामी (Arkamy) का म्यूजिक सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेज कंट्रोल जैसे फीचर मिल सकते हैं और केबिन लेआउट फ्रॉन्क्स के जैसी ही रह सकती है.
Also Read : Tax on FD: टैक्स बचता ही नहीं लगता भी है, फिक्स्ड डिपॉजिट से होने वाली इनकम पर कैसे कटता है टीडीएस
इंजन स्पेसिफिकेशन
मारुति फ्रॉन्क्स की तरह टेजर में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल दोनों विकल्प आ सकते हैं. मुख्य रुप से इसमें 1.2-लीटर हो सकता हो जो 88bhp का पावर और 113bhp का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी विकल्प मिल सकता है.
फ्रोंक्स एआरएआई आंकड़ों के आधार पर, टेसर मैनुअल को लगभग 21.79 किमी प्रति लीटर और एएमटी को 22.89 किमी प्रति लीटर का रिटर्न देना चाहिए. वहीं दूसरी ओर, टर्बो पेट्रोल इंजन जो 99bhp का पावर और 147.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर विकल्प भी मिल सकता है. इस वेरिएंट में मैनुअल टेजर की माइलेज 21.5 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार 20.01 किमी प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम हो सकती है.