scorecardresearch

Triumph Speed 400 नए साल में हुई महंगी, इतने रुपये बढ़ी बाइक की कीमत

ट्रायम्फ स्पीड 400 का एंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर खत्म हो गया है और अब ये एंट्री लेवल स्ट्रीट नेकेड बाइक की कीमत 2.33 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है.

ट्रायम्फ स्पीड 400 का एंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर खत्म हो गया है और अब ये एंट्री लेवल स्ट्रीट नेकेड बाइक की कीमत 2.33 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Triumph Speed 400 Price Hike

बजाज ऑटो और ट्रायम्फ के आपसी सहयोग से भारत में पेश की जाने वाली पहला प्रोडक्ट है ट्रायम्फ स्पीड 400.

ट्रायम्फ स्पीड (Triumph Speed 400) बाइक को भारतीय बाजार में 2.23 लाख रुपये के एंट्रोडक्टरी प्राइस में लॉन्च किया गया था. नए साल में पहली जनवरी से एंट्री लेवल स्ट्रीट नेकेड बाइक महंगी हो गई है. अब खरीदरों को ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक के लिए 10,000 अधिक पैसे खर्च करने होंगे. पिछले साल 2.23 लाख रुपये के एंट्रोडक्टरी प्राइस पर ट्रायम्फ स्पीड बिक रहे थे और 31 दिसंबर, 2023 तक ही इस बाइक पर एंट्रोडक्टरी प्राइस लागू था.

ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक भारतीय बाजार में पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च हुई थी. स्पीड 400 बजाज ऑटो और ट्रायम्फ के आपसी सहयोग से भारत में पेश की जाने वाली पहला प्रोडक्ट रही है और यह मॉडल वैश्विक स्तर पर ट्रायम्फ की एंट्री-लेवल पेशकश भी है. स्पीड 400 के लॉन्च के कुछ महीने बाद स्क्रैम्बलर 400X बाइक पेश की गई थी.

Advertisment

Also Read : Kawasaki Ninja ZX 6R भारत में लॉन्च, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Triumph Speed 400: इंजन स्पेसिफिकेशन

ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 398cc का इंजन लगा है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 39.5bhp का पावर और 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर के साथ आती है हालांकि इसमें क्विकशिफ्टर नहीं दिया गया है.

Triumph Motorcycles