scorecardresearch

Kawasaki Ninja ZX 6R भारत में लॉन्च, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Kawasaki Ninja ZX-6R बाइक देश में सीबीयू (CBU) के तहत से आयातित (इंपोर्टेड) किया जाता है. जनवरी 2024 के अंत तक नई स्पोर्ट्स बाइक की डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है.

Kawasaki Ninja ZX-6R बाइक देश में सीबीयू (CBU) के तहत से आयातित (इंपोर्टेड) किया जाता है. जनवरी 2024 के अंत तक नई स्पोर्ट्स बाइक की डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kawasaki Ninja ZX-6R

यह स्पोर्ट्स बाइक सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. इसे दो कलर विकल्प - लाइम ग्रीन और मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे में पेश किया जा सकता है.

कावासाकी ने आखिरकार भारत में अपनी मोस्टअवेटेड निंजा जेडएक्स-6आर (Kawasaki Ninja ZX-6R) को लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 11.09 लाख रुपये है. यह बाइक देश में सीबीयू (CBU) के तहत पूरी तरह से आयातित मॉडल के रूप में आता है. स्पोर्ट्स बाइक की डिलीवरी जनवरी 2024 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.

इससे पहले इंडिया बाइक वीक (IBW) के लेटेस्ट एडिशन में Ninja ZX-6R बाइक को शोकेस किया गया था. यह स्पोर्ट्स बाइक सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. इसे दो कलर विकल्प - लाइम ग्रीन और मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे में पेश किया जा सकता है. दिलचस्प बात यह है कि पिछली पीढ़ी वाली निंजा जेडएक्स-6आर भारत में बंद होने से पहले बिक्री पर थी.

Advertisment

Also Read : Redmi Note 13 से Oppo तक, जनवरी में लॉन्च होने वाले दमदार फोन की लिस्ट

Kawasaki Ninja ZX-6R: स्टाइलिंग और फीचर्स

नई कावासाकी निंजा ZX-6R (2024 Ninja ZX-6R ) स्टाइलिंग के मामले में अपनी प्रीमियम सिबलिंग Ninja ZX-10R के जैसी है. इसमें कावासाकी के सिग्नेचर सुपरस्पोर्ट स्टाइल (signature supersport styling) को बरकरार रखा गया है, जिसमें अपडेटेड डबल LED हेडलैम्प सेटअप, रिडिजाइन काउल (redesigned cowl) और एक नया विंडशील्ड (windshield) है.  यह फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक (fully-faired sports bike) को एक शानदार लुक देता है. बाकी दूसरे विजुअल हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें स्प्लिट सीट (split seats), फ्लोटिंग टेल सेक्शन (floating tail section), दमदार फ्यूल टैंक (muscular fuel tank) और अपस्वेल्ड ड्यूल-बैरल एग्जॉस्ट कनस्तर (upswept dual-barrel exhaust canister) दिए गए हैं.

फीचर्स के लिहाज से देखें तो Ninja ZX-6R स्पोर्ट बाइक फुल LED इल्यूमिनेशन और 4.3 इंच के नए फुली-डिजिटल TFT कलर इंस्ट्रूमेंटेशन से लैस है. इसमें कावासाकी के रिआइडियोलॉजी ऐप (Kawasaki’s Rideology App) के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा है. स्पोर्ट बाइक में तीन राइडिंग मोड- स्पोर्ट, रोड और रेन के अलावा राइडर (मैनुअल) मोड भी दिए गए हैं. इंस्टूमेंट क्लस्टर की बात करें तो इसमें सफर के दौरान बाइक से जुड़े जरूरी सूचना के लिए नेविगेशन डेटा, व्हीकल लॉग जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी के लिए बाइक में कावासाकी के स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल (Kawasaki’s switchable traction control) दिया गया है. ये तीन मोड में आता है.

Kawasaki Ninja ZX-6R: मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन

हार्डवेयर की बात करें तो कावासाकी निंजा ZX-6R प्रेस्ड एल्यूमीनियम पेरीमीटर फ्रेम (pressed-aluminium perimeter frame) और एल्यूमीनियम डाई-कास्ट पीस से बने दो-पीस सब-फ्रेम (two-piece sub-frame made of aluminium die-cast piece) पर आधारित है. आरामदायक सफर के लिए बाइक अपसाइड डाउन फ्रंट शोवा बिग पिस्टन फोर्क्स (upside down front Showa Big Piston forks) और रियर शोवा मोनो-शॉक (rear Showa mono-shock) से लैस है. इसमें एलॉय व्हील दिए गए हैं. बाइक के दोनों पहिए पिरेली डियाब्लो रोसो™ IV टायर (Pirelli Diablo Rosso™ IV tyres) से कवर है.

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक के फ्रंट में निसीन 4-पिस्टन कैलिपर (Nissin 4-piston callipers) के साथ 320 मिमी के डबल डिस्क और रियर साइट में 220 मिमी के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी जुड़ा है. बताया जा रहा है कि 830 मिमी सीट की उंचाई और ग्राउंड क्लीयरेंस 130 मिमी है.

नई काबासाकी निंजा ZX-6R में इन-लाइन 4-सिलेंडर, DOHC, लिक्विड-कूल्ड लिक्विड तकनीक आधारित 636cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 122.3 bhp का पावर और 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. रैम एयर इनटेक (RAM air intake)की मदद से थोड़ समय के लिए पावर आउटपुट को 127 bhp तक बढ़ाया जा सकता है. गियर शिफ्ट को स्लिप एंड असिस्ट क्लच और बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर से सहज बनाया गया है.

Kawasaki India