/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/25/LftbgEOlHmDvtOaYcwhS.jpg)
Flipkart Republic Day Bonanza Sale में 1.05 लाख रुपये की TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 88,350 रुपये में बिक रही है. Photograph: (TVS)
Flipkart Republic Day Bonanza Sale: TVS iQube भारत में बिकने वाले टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है. इसे फ्लिपकार्ट से सस्ते में खरीदा जा सकता है. दरअसल इन दिनों फ्लिपकार्ट पर इन दिनों रिपब्लिक डे बोनांजा सेल (Republic Day Bonanza Sale) चल रहा है और इसमें कई प्रोडक्ट काफी कीमत पर उपलब्ध हैं. प्री-रिपब्लिक सेल (Flipkart pre-Republic Day Sale) और मोन्यूमेंटल सेल (Flipkart Monumental Sale) के बाद इन दिनों फ्लिपकार्ट पर चल रही रिपब्लिक डे बोनांजा सेल (Republic Day Bonanza Sale) में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर खास ऑफर के साथ सेल किए जा रहे हैं. अगर आप इन दिनों सस्ते में इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले आना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट सेल में शॉपिंग करके पैसे बचा सकते हैं.
TVS iQube पर कितनी मिल रही है छूट
आधिकारिक वेबसाइट पर iQube 2.2 kWh मॉडल की कीमत 1.05 लाख रुपये है, लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिपब्लिक डे बोनांजा सेल में फ्लिपकार्ट से सिर्फ 88,350 रुपये में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट सेल के दौरान TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर तमाम ऑफर के साथ सेल की जा रही है. ऐसे में ग्राहक शॉपिंग के दौरान उपयुक्त स्ट्रैटेजी के तहत भारी बचत कर सकते हैं.
फ्लिपकार्ट हैजटैग वनली फॉर यू डील ( #OnlyForYou) के तहत 2,000 रुपये की छूट दे रहा है. इसके अलावा, अगर आप सेल में फ्लिपकार्ट से किसी प्रोडक्ट पर 20,000 से अधिक खर्च करते हैं, तो अतिरिक्त 12,300 की छूट का लाभ हासिल कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड जैसे प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स के इस्तेमाल से शॉपिंग करने पर 5,265 तक की छूट उपलब्ध है। इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड्स के साथ आसान ईएमआई खरीदने के विकल्प भी हैं, जिससे ग्राहक बिना किसी परेशानी के अपने खरीदारी को किस्तों में चुका सकते हैं.
TVS iQube ई-स्कूटर इन खूबियों से है लैस
TVS iQube के एंट्री-लेवल वेरिएंट में 2.2 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है, जो 4bhp का पावर और 33Nm का टॉर्क जनरेट करता है. टीवीएस मोटर के मुताबिक एक बार फुल चार्ज पर 75 किमी रेंज देने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. स्कूटर में लगी बैटरी को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज करने में 2 घंटे और 45 मिनट लगते हैं. आईक्यूब में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जिनमें ऑटोमैटिक डे-नाइट मोड वाला 5-इंच टीएफटी डिजिटल क्लस्टर, फुल एलईडी लाइटिंग, 220 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक, 157 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस और 770 मिमी की सीट हाइट जैसे फीचर्स शामिल हैं.