/financial-express-hindi/media/post_banners/3lKwPzL5gVKH1s1IWVFO.jpg)
Delhi Metro Timing Revised: यह कदम लोगों को राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने में मदद करने के लिए उठाया गया है.
Delhi Metro Timings: कल यानी 26 जनवरी 2025 को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे मनाएगा. इसको लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. खास मौके पर देश के हर हिस्से में, स्कूल-कालेजो, दफ्तरों में तिरंगा फहराया जाता है. दिल्ली में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होता है. कर्तव्य पथ पर परेड, तीनों सेनाओं का शौर्य प्रदर्शन और राज्यों की झाकियां निकलती हैं. जिसे देखने के लिए लोग काफी उत्साह दिखाते हैं.
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपनी मेट्रो सेवाओं की टाइमिंग में बदलाव किया है. डीएमआरसी ने एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 3 बजे से शुरू होंगी और सुबह 6 बजे तक हर 30 मिनट में मेट्रो ट्रेनें सभी रूट पर चलेंगी. इसके बाद, दिन के बाकी समय के लिए नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा.
DELHI METRO SERVICES TO START EARLY AT 3:00 AM ON 26TH JANUARY FOR REPUBLIC DAY
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 24, 2025
As the nation celebrates the pride and spirit of Republic Day, Delhi Metro will commence its services at 3:00 AM on all lines on 26th January 2025 (Sunday) to help people reach Kartavya Path and…
डीएमआरसी की एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग अपने सफर की योजना पहले से बना लें और अंतिम समय में किसी भी असुविधा से बचने के लिए जल्दी मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें.
Also read : FD Rates: 3 साल की एफडी पर मिल रहा है 9.5% तक रिटर्न, फिक्स रेट पर कमाई का अच्छा मौका
Republic Day: दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग बदली
DMRC द्वारा जारी लेटेस्ट सर्कुलर के अनुसार, मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी लाइनों पर नियमित समय से पहले शुरू होंगी. आमतौर पर, देश की सबसे लंबी मेट्रो प्रणाली की सेवाएं सुबह 5:00 बजे से शुरू होती हैं और रात 11:30 बजे तक चलती हैं, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (AEL) सुबह 4:40 बजे से रात 11:40 बजे तक चलती है.
Republic Day 2024: कब से चलेगी दिल्ली मेट्रो?
26 जनवरी को, DMRC सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 3:00 बजे ट्रेन सेवाएं शुरू करेगी और सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर ट्रेन सेवाएं हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी, और इसके बाद दिन के बाकी समय के लिए नियमित समय सारणी का पालन किया जाएगा. DMRC ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस तरह बनाएं कि वे जल्दी मेट्रो सेवाओं का लाभ उठा सकें और किसी भी आखिरी मिनट की परेशानी से बच सकें.