scorecardresearch

Upcoming Cars in April: टोयोटा टेजर से मारुति स्विफ्ट तक, अप्रैल में आने वाली 5 गाड़ियों की लिस्ट

Upcoming car launches in April: अप्रैल में टोयोटा, मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, स्कोडा जैसे ब्रांड का गाड़ियां लॉन्च के तैयार हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट.

Upcoming car launches in April: अप्रैल में टोयोटा, मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, स्कोडा जैसे ब्रांड का गाड़ियां लॉन्च के तैयार हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
car launches April 2024

Car launches in April 2024: नए वित्त वर्ष की शुरूआत में भारतीय बाजार में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट यहां देखिए. (Image altered by FE)

Five Upcoming car launches in April : अप्रैल का महीना बाकी सेक्टर की तरह ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी अहम होने वाला है. इस महीने के शुरूआत में वाहन कंपनियों की ओर से बिक्री के आकड़ें पेश किए जाएंगे. इसके अलावा भारतीय ऑटो बाजार में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं. इस दौरान कुछ नए वाहनों से पर्दा उठाए जाएंगे. अप्रैल में कई नए मॉडल लॉन्च के लिए तैयार हैं. इस साल अप्रैल में भारतीय बाजार में आने वाली पांच कारों के बारे में आइए जानते हैं.

Toyota Taisor

नए वित्त वर्ष में लॉन्च होने वाली पहली कार टोयोटा टेजर (Toyota Taisor) होगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. बाताया जा रहा है कि कॉम्पैक्ट SUV कूपे - Toyota Taisor मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स मॉडल पर आधारित होगी. टेजर मारुति सुजुकी और टोयोटा के आपसी सहयोग से आने वाली कंपनी की ये पांचवीं कार होगी. इससे पहले टोयोटा की ओर से अर्बन क्रूजर, हाईराइडर, रुमियन और ग्लैंजा को रीबैज करके पेश किया गया है. ये सभी गाड़ियां मारुति सुजुकी की बलेनो और अर्टिगा आधारित गाड़ियां है जो बाजार में रिबैज वर्जन के तौर पर दोनों कंपनियों के साझेदारी के तहत टोयोटा द्वारा पेश की गई है.

Advertisment
publive-image
Maruti Fronx (Image for representation purpose)

टेजर लान्च के बाद अर्बन क्रूजर की जगह ले सकती है. डिजाइन की बात करें तो टोयोटा की नई कार काफी हद तक मारुति सुजुकी के फ्रॉन्क्स मॉडल जैसी नजर आएगी. हालांकि टेजर में फ्रंट ग्रिल, फ्रंट और रियर बंपर व लाइंटिंग सेटअप में थोड़े बहुत बदलाव किए जा सकते हैं. टोयोटा नई पेंट स्कीम के साथ टेजर को लॉन्च कर सकती है. मारुति फ्रॉन्क्स की तरह टेजर में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल दोनों विकल्प में आ सकते हैं. मुख्य रुप से इसमें 1.2-लीटर हो सकता हो जो 88bhp का पावर और 113bhp का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी विकल्प मिल सकता है.

Also Read : पीएम मोदी ने मेरठ से किया चुनावी शंखनाद, कहा- भ्रष्टाचारियों से देश को बचाने की मैं लड़ रहा लड़ाई

Tata Altroz Racer

अप्रैल में आने वाली गाड़ियों की इस लिस्ट में अगली कार टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) है. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग कार Altroz Racer के कॉन्सेप्ट मॉडल को पहली बार पिछले साल की शुरूआत आयोजित ऑटो एक्सपो (Auto Expo in January 2024) में शोकेस किया था. इसके बाद कार निर्माता ने इस साल की शुरुआत में आयोजित भारत मोबिलिटी शो (Bharat Mobility Show) में प्रोडक्शन मॉडल का प्रोटोटाइप (near-production prototype) का दिखाया था.

publive-image
Tata Altroz racer (Image: Financial Express)

कंपनी के लाइनअप में Tata Altroz Racer टॉप पर आ सकता है. बात करें डिजाइन की अल्ट्रोज रेसर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव देखनें को मिलेंगे यानी इस कार स्पोर्टियर स्टाइलिंग, डायनामिक्स और परफार्मेंस में कुछ अलग नजर आएंगे. टाटा अल्ट्रोज रेसर में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलगा जो 118 bhp का पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. लॉन्च होने के बाद नई कार भारतीय बाजार में उपलब्ध Hyundai i20 N Line को कड़ी देगी. 

Mahindra XUV300 facelift

नए वित्त वर्ष के पहले महीने में फेसलिफ्टेड महिंद्रा कार (Mahindra XUV300) के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. सब-कॉम्पैक्ट SUV को पिछले कुछ महीनों में भारतीय सड़कों पर कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है. इसमें अतिरिक्त फीचर्स के साथ कुछ एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइलिंग में बदलाव किए जाएंगे.

publive-image
Mahindra XUV300 facelift spied (Image: Bunny Punia/Twitter)

नई महिंद्रा XUV300 में इंजन और ट्रांसमिशन में किसी भी तरह के बदलाव की उम्‍मीद कम है. बता दें कि महिंद्रा XUV300 में 1.2-लीटर वाला mStallion T-GDi (गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन) टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 130PS का पावर और 230Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये कार 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन विकल्प में भी उपलब्ध है.

Skoda Superb

publive-image
Skoda Superb (Image: Skoda)

स्कोडा इस साल अप्रैल में पूरी तरह से आयातित सीबीयू मॉडल के रूप में Superb को भारतीय बाजार में वापस लाएगी. 2022 में बंद होने के बाद फ्लैगशिप सेडान अपने अपडेटेड अवतार में भारत में वापस आएगी. भारत-स्पेक लक्जरी सेडान को पावर देने वाला 2.0-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर टीडीआई डीजल इंजन विकल्प होगा. दूसरे विकल्प वाला इंजन 147 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है और इस इंजन के साथ ट्रासंमिशन के लिए 7-स्पीड डीएसजी डुअल-क्लच ऑटोमैटिक विकल्प मिलेगा.

New-gen Maruti Swift

इस लिस्ट में शामिल आखिरी कार भारतीय बाजार में अप्रैल में किस तारीख को लॉन्च को इसकी भी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है. उम्मीद है कि मारुति जल्द ही भारत में तीसरी जनरेशन वाली स्विफ्ट लॉन्च करेगी. हाल ही में टेस्टिंग के नजर आई नई मारुति स्विफ्ट की कई तस्वीरें इंटरनेट के माध्यम से सामने आई हैं. नवंबर 2023 में टोक्यो मोबिलिटी शो में ग्लोबल डेब्यू के बाद ये हैचबैक कार वहां के बाजार में और यूनाइटेड किंगडम में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

publive-image
2024 Maruti Swift (Image: Financial Express)

डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग स्विफ्ट की स्टाइलिंग में कुछ अलग देखने को मिलता है. इसके अलावा नई पीढ़ी वाली स्विफ्ट में कुछ नई फीचर जोड़े जाने की उम्मीद है. एक खास बात ये है कि इसमें बिल्कुल नया 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, जेड-सीरीज़ पेट्रोल इंजन मिलेगा और ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक विकल्प के साथ जोड़ा जाएगा

Upcoming Car