/financial-express-hindi/media/media_files/OfNtP6iVk00Ozu7oMm13.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरठ की रैली से लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन के चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी है. (Image: X/@BJP4India)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरठ की रैली से आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूक दिया है. पश्चिमी यूपी के जाट बहुल इलाके में रविवार को आयोजित रैली में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन किया और कहा कि 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनायेगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने देश को बचाने के लिए भ्रष्टाचारियों से बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं. इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैंं. सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें जमानत नहीं मिल रही है. मेरठ की रैली में पीएम मोदी के मंच पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों राष्ट्रीय लोकदल (रालोद), अपना दल (एस), निर्बल शोषित इंडियन हमारा आम दल (निषाद) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष मौजूद रहे.
मेरठ क्रांति वीरों की धरती: नरेंद्र मोदी
एनडीए गठबंधन में सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए पीएम मोदी ने राज्य में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की. रैली में उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत सबको राम-राम कहकर किया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ की धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है. इस धरती पर बाबा औघड़ धाम का आशीर्वाद है. इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं. हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है.
मैं अपने देश को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं।
— BJP (@BJP4India) March 31, 2024
इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैंं।
सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है।
- पीएम @narendramodipic.twitter.com/hmvY61z9kK
मेरठ से मेरा कुछ अलग ही रिश्ता है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं चौधरी साहब को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और नमन करता हूं.' मेरठ से अपना अलग रिश्ता जोड़ते हुए मोदी ने कहा कि 'साथियों मेरठ की इस धरती के साथ मेरा कुछ अलग ही रिश्ता है. आपको याद होगा 2014 में और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत यहीं मेरठ से की थी. अब 2024 के चुनाव की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है.
मोदी की गारंटी, दुनिया में नंबर तीन पर पहुंचेगा भारत
उन्होंने कहा कि मैं आपको याद कराना चाहता हूं कि जब भारत दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था तब भारत में चारों तरफ गरीबी थी. जब भारत पांचवें नंबर पर पहुंचा तो 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकलने में सफल हुए और मैं आपको गारंटी देता हूं कि जब भारत दुनिया में नंबर तीन पर पहुंचेगा तो देश में गरीबी तो दूर होगी ही, साथ ही एक सामर्थ्यवान सशक्त मध्यम वर्ग देश को नई ऊर्जा देगा. उन्होंने नारा दिया ‘‘आज पूरा देश कह रहा है - तीसरी बार....’’ और भीड़ से आवाज आयी- ‘‘मोदी सरकार.’’
मेरठ की धरती से उठी हुंकार, अबकी बार 400 पार!
— BJP (@BJP4India) March 31, 2024
पीएम श्री @narendramodi मेरठ, उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक धरती पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/PBLF7t3vUH
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि कौन सांसद बने, कौन न बने, इसका चुनाव नहीं है. 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है. 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनायेगा.