scorecardresearch

Upcoming cars in November: मारुति डिजायर से लेकर महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार तक, नवंबर में आने वाली कारों की लिस्ट

Upcoming cars: नवंबर महीने की शुरूआत हो गई है. इस महीने बाजार में नई जनरेशन वाली मारुति डिजायर, Skoda Kylaq समेत कई और बड़े लॉन्च और ग्लोबल डेब्यू होने हैं. यहां लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Upcoming cars: नवंबर महीने की शुरूआत हो गई है. इस महीने बाजार में नई जनरेशन वाली मारुति डिजायर, Skoda Kylaq समेत कई और बड़े लॉन्च और ग्लोबल डेब्यू होने हैं. यहां लिस्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
upcoming cars in november 2024

नवंबर महीने में कौन-कौन सी कारें आने वाली हैं, यहां लिस्ट चेक कर सकते हैं. (Image: FE File)

Upcoming cars in November 2024: पलक झपकते ही हम साल के दूसरे आखिरी महीने में पहुंच गए हैं. नवंबर का महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि इस महीने कई नई गाड़ियों के लॉन्च और अनावरण होने जा रहे हैं. इसमें देश की सबसे सफल सेडान का अनावरण, एक यूरोपीय कंपनी का कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एंट्री, और इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में एक बड़े नाम का आगमन शामिल है. आइए जानते हैं, इस महीने क्या-क्या नया आने वाला है.

नवंबर में आने वाली कारों की लिस्ट

Skoda Kylaq

ग्लोबल डेब्यू - 6 नवंबर

Skoda Kylaq

Advertisment

स्कोडा अपने नए Kylaq के साथ सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. आधिकारिक तौर पर 6 नवंबर को कंपनी अपनी इस नई कार से पर्दा उठाएगी. Skoda Kylaq की कीमतों का एलान 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. Kylaq में स्कोडा की पारंपरिक SUV डिजाइन शैली को बनाए रखा गया है, जिसमें स्प्लिट हेडलाइट सेटअप और चौड़ा बटरफ्लाई जैसा फ्रंट ग्रिल शामिल है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स और एक मस्कुलर बम्पर है. इसमें आगे की तरफ वेंटिलेटेड सीटें, एक पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे. Kylaq को 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित किया जाएगा, जो 114 bhp का पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा.

Also read : Best Airport Lounge Credit Cards: एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, बिना पैसा खर्च किए उठा सकते हैं ढेरों सुविधाओं का लाभ

Maruti Suzuki Dzire

लॉन्च डेट: 11 नवंबर

2024 Maruti Suzuki Dzire

हाल ही में नए डिजाइन वाली नई मारुति डिजायर की कई तस्वीरें लीक हुई हैं, जो इसके मस्कुलर लुक को दिखाती हैं. इसमें एक खास नया फ्रंट ग्रिल, बोनट और साइड पैनल पर स्पष्ट कैरेक्टर लाइन्स और नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स शामिल हैं. इसमें सभी LED लाइट्स, 9-इंच का फ्लोटिंग टच स्क्रीन, इस सेगमेंट में पहली बार सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे कई सुरक्षा फीचर्स होंगे. स्विफ्ट की तरह, डिज़ायर में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन होगा, जो 81 bhp पावर और 111.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा. ट्रांंसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT विकल्पों जोड़ा गया होगा.

Also read : FD Rates: नवंबर में 1 से 3 साल की एफडी पर कहां मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें बैंकों की लिस्ट

Mercedes AMG C 63 E Performance

लॉन्च डेट: 12 नवंबर

Mercedes AMG C 63 E Performance

भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री करने वाली इस दमदार सेडान से मिलिए - Mercedes AMG C 63 E Performance. इसमें 2-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन और एक प्लग-इन माइल्ड हाइब्रिड मोटर है, जो करीब 670 बीएचपी की पावर और 1,020 एनएम का शानदार टॉर्क देता है. 4Matic होने के कारण, C 63 में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है.

Also read : Cost Effective SIP : निवेश में किफायती लेकिन रिटर्न में दमदार 5 म्यूचुअल फंड, एसआईपी में 25 से 29% की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

Mahindra XUV.e8

संभावित लॉन्च डेट: 26 नवंबर

Mahindra XUVe8

भारतीय बाजार में XUV400 के बाद महिंद्रा अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार XUV.e8 लॉन्च करने की तैयारी में है. अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार XUV.e8 मारुति के XUV700 पर आधारित होगी. ईवी को XUV700 से अलग और अधिक एफिशिएंट बनाने के लिए कुछ बदलाव नजर आएंगे. इसके फ्रंट डिजाइन और अलॉय व्हील्स में क्लोज़्ड लुक देखने को मिलेगा, जिसमें वर्टिकली स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट्स और पूरे डैशबोर्ड पर डिजिटल पैनल है. XUV.e8 एक ऑल-व्हील ड्राइव EV SUV होगी, जिसमें लगभग 80 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी.

Maruti Suzuki Dzire Upcoming Car Upcoming Cars Mahindra and Mahindra