/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/03/Y1gNou5omOKxZGY1Kl0l.jpg)
Credit card: क्रेडिट कार्ड से एयरपोर्ट पर फ्री में मिलने वाले लाउंज एंट्री के फायदों के बारे में यहां डिटेल पढ़ सकते हैं. (Image: Freepik)
Top 7 credit cards for complimentary airport lounge access and other benefits : यात्रा के दौरान आराम और सुविधा की अहमियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. सफर को आरामदायक बनाने में लाउंज एक्सेस मदद कर सकता है. प्रीमियम क्रेडिट कार्ड से मिलने वाला एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस आपको व्यस्त एयरपोर्ट के शोर-शराबे से दूर एक शांत वातावरण उपलब्ध कराता है. एयरपोर्ट लाउंज में यात्री को आराम से बैठने के लिए सीटें , मुफ्त खाने-पीने की चीजें, वाई-फाई और अन्य सुविधाएं मिलती हैं. एयरपोर्ट लाउंज का पूरा लाभ उठाने के लिए यह जानना जरूरी है कि आपके क्रेडिट कार्ड से कौन-कौन से फायदे जुड़े हुए हैं.
कई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड, जैसे HDFC, SBI, और एक्सिस बैंक के कार्ड, अक्सर अपने ऑफर्स में मुफ्त लाउंज एक्सेस शामिल करते हैं. ये लाउंज आपके यात्रा के अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं, जहां आप आराम से बैठ सकते हैं और सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. अब सवाल है कि लाउंज एक्सेस का अधिकतम लाभ कैसे उठाएं? इसके लिए यहां कुछ जरूरी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई हैं. इन्हें समझकर आप अपने क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाउंज एक्सेस का अधिकतम लाभ उठा कर सकते हैं.
एयरपोर्ट पहुंचने से पहले लाउंज एक्सेस के लिए करा लें रजिस्ट्रेशन
कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए लाउंज एक्सेस पाने के लिए आपको अलग से पंजीकरण करना पड़ता है. मिसाल के लिए अगर आपका कार्ड प्रॉयरिटी पास (Priority Pass) या लाउंज-की (Lounge Key) जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लाउंज एक्सेस देता है, तो आपको अपनी सदस्यता को सक्रिय करना होगा. यह प्रक्रिया आमतौर पर एक फॉर्म भरने या ग्राहक सेवा से संपर्क करने में शामिल होती है. एयरपोर्ट पहुंचने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि अपनी सदस्यता कार्ड या डिजिटल एक्सेस तैयार है. इससे आपको लाउंज में एंट्री करने में कोई परेशानी नहीं होगी और आप यात्रा के दौरान आराम कर सकेंगे.
लाउंज एक्सेस का पूरा लाभ उठाने के लिए बनाएं योजना
अपनी यात्रा को और भी आरामदायक बनाने के लिए लाउंज एक्सेस की योजना बनाना जरूरी है. यहां कुछ सुझाव हैं.
प्रस्थान और ट्रांजिट एयरपोर्ट पर लाउंज की सूची देखें.
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर साझेदार लाउंज की डायरेक्टरी देखें.
एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचें ताकि आप सुविधाओं का आनंद ले सकें.
गेट की ओर जल्दी जाने के दबाव से मुक्त रहें और आराम करें.
लाउंज में उपलब्ध सुविधाओं जैसे कि मुफ्त खाना-पीना, वाई-फाई और आरामदायक सीट का आनंद लें.
पहले तैयारी करके आप एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का पूरा लाभ उठा सकते हैं और अपनी यात्रा को और भी सुखद बना सकते हैं.
लाउंज एक्सेस की सीमाओं को समझें
लाउंज एक्सेस आपकी यात्रा को शानदार बना सकता है, लेकिन कुछ सीमाओं को जानना जरूरी है. कई लाउंज में यह नियम होता है कि आप कितने मेहमानों को साथ ला सकते हैं. अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि वे आपके साथ आ सकते हैं या इसके लिए अलग से चार्ज देना होगा. इसके अलावा, कुछ लाउंज में आपके ठहरने के समय पर भी सीमा हो सकती है, खासकर पीक आवर्स के दौरान. इसलिए, जो लोग अक्सर यात्रा करते हैं, उनके लिए विभिन्न क्रेडिट कार्ड्स का मूल्यांकन करना फायदेमंद होता है ताकि वे उस कार्ड को पहचान सकें जो उनकी लाउंज एक्सेस जरूरतों को सबसे अच्छा पूरा करता हो, चाहे वह घरेलू यात्रा हो या अंतरराष्ट्रीय. कुछ कार्ड अनलिमिटेड एक्सेस देते हैं, जबकि बाकी में विजिट की संख्या सीमित होती है. इसके साथ ही, ट्रैवल इंश्योरेंस, एयर माइल्स और कंसीयर्ज सर्विसेज जैसे लाउंज एक्सेस की तमाम पहलुओं को समझकर, आप अपनी यात्रा का अधिकतम आनंद ले सकते हैं.
याद रखें, सही योजना और जानकारी के साथ, आप अपनी यात्रा को न केवल सुविधाजनक बना सकते हैं बल्कि इसे एक सुखद अनुभव भी बना सकते हैं.
नीचे दी गई लिस्ट विभिन्न क्रेडिट कार्ड्स और उनके लाउंज लाभों की तुलना करती है, जिससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि कौन सा कार्ड आपके लिए सबसे अच्छा है. इस लिस्ट में आप देख सकते हैं कि विभिन्न कार्ड्स कितने लाउंज विज़िट्स की पेशकश करते हैं और उनके लिए आपको कितना शुल्क चुकाना होगा. इससे आपको अपने यात्रा अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए सही कार्ड चुनने में मदद मिलेगी.
क्रेडिट कार्ड | एयरपोर्ट लाउंज बेनिफिट्स | |
HDFC Bank Diners Club Black Credit Card | प्राइमरी कार्ड यूजर और ऐड-ऑन सदस्यों के लिए भारत और दुनिया भर के 1000 से अधिक एयरपोर्ट के लाउंज तक अनलिमिटेड एक्सेस. हर 150 रुपये खर्च पर 5 रिवार्ड प्वाइंट. दुनिया के बेहतरीन गोल्फ कोर्स पर मुफ्त गोल्फ खेलने का मौका. क्रेडिट लायबिलिटी कवर: 9 लाख रुपये. | |
HDFC Bank Regalia Gold Credit Card | भारत में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, दोनों टर्मिनलों पर लाउंज में 12 बार फ्री एंट्री. हर 150 रुपये के खर्च पर 4 रिवार्ड प्वॉइंट. हर कैलेंडर तिमाही में 1.5 लाख खर्च करने कार्ड होल्डर को Marriott, Myntra, Marks & Spencer या Reliance Digital के लिए 1,500 रुपये का वाउचर. एक साल में 5 लाख खर्च करने पर फ्लाइट बुकिंग के लिए 5,000 रुपये का वाउचर. एक साल में 7.5 लाख खर्च करने पर अतिरिक्त 5,000 रुपये का फ्लाइट वाउचर. | |
SBI ELITE Credit Card | हर कैलेंडर साल में भारत के बाहर एयरपोर्ट के लाउंज में 6 बार फ्री एंट्री. दुनिया भर के 1000 से अधिक एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग करने की सुविधा. भारत में हर तिमाही में 2 मुफ्त घरेलू एयरपोर्ट लाउंज विज़िट्स. साल में 12,500 रुपये के बराबर अधिकतम 50,000 बोनस रिवार्ड प्वाइंट. साल में 3 लाख और 4 लाख खर्च करने पर 10,000 तक बोनस रिवार्ड प्वाइंट. | |
SBI PRIME Credit Card | हर कैलेंडर साल में भारत के बाहर इंटरनेशनल प्रायोरिटी पास लाउंज में 4 मुफ्त विज़िट्स (प्रति तिमाही अधिकतम 2 विज़िट्स). भारत में घरेलू लाउंज में हर कैलेंडर साल में 8 मुफ्त विज़िट्स (प्रति तिमाही अधिकतम 2 विज़िट्स). डाइनिंग, ग्रॉसरी, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और मूवीज़ पर हर 100 रुपये के खर्च पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट. साल में 3 लाख खर्च करने पर रिनुअल चार्ज माफ. | |
Axis Bank Vistara Signature Credit Card | भारत के कुछ एयरपोर्ट्स पर खर्च की शर्तों के अनुसार 2 मुफ्त लाउंज एक्सेस. हर साल 3 मुफ्त गोल्फ खेलने का मौका. | |
HSBC Cashback Credit Card | हर साल 4 मुफ्त घरेलू लाउंज विज़िट्स का लाभ. डाइनिंग, फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी खर्चों पर 10% का कैशबैक. बाकी खर्चों पर 1.5% का अनलिमिटेड कैशबैक. | |
Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card | हर कैलेंडर साल में 2 मुफ्त घरेलू लाउंज एक्सेस. घरेलू होटल बुकिंग पर अधिकतम 5000 रुपये और अंतरराष्ट्रीय होटल बुकिंग पर अधिकतम 10000 रुपये की छूट. घरेलू फ्लाइट बुकिंग पर अधिकतम 1000 रुपये और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग पर अधिकतम 5000 रुपये की छूट. |
(Article: Sanjeev Sinha)