scorecardresearch

2024 में आने वाली हैं महिंद्रा की कई शानदार कारें, ईवी भी इस लिस्ट में शामिल

नए साल में महिंद्रा कुछ नई कारें लॉन्च करने वाली हैं. 2024 में आने वाले सभी संभावित कार निर्माता की नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

नए साल में महिंद्रा कुछ नई कारें लॉन्च करने वाली हैं. 2024 में आने वाले सभी संभावित कार निर्माता की नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Upcoming Mahindra SUV

2024 में लॉन्च होने वाली महिंद्रा की गाड़ियों की इस लिस्ट में कुछ नए मॉडल, फेसलिफ्टेड वर्जन और अन्य शामिल हैं.

Upcoming Mahindra SUV and EV launches in 2024 : मौजूदा साल कार बनाने वाली कंपनियों के लिए अहम रहा. इस साल रिकार्ड कारें बिकीं. आने वाला साल भी कार निर्माताओं के लिए अहम रहने वाला है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नए साल में 60 से अधिक कारें लान्च होगी जिनमें से करीब 50 फीसदी कारें SUV सेगमेंट की होगी.

2024 में ऑटो सेक्टर को कंपनियों की ओर से कुछ नए लॉन्च का इंतजार है. नए साल में महिंद्रा कुछ नई कारें लॉन्च करने वाली हैं. 2024 में आने वाले सभी संभावित कार निर्माता की नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों पर आइए एक नजर डालते हैं.

Mahindra XUV300 facelift

Advertisment

2024 में महिंद्रा की पहली लॉन्च XUV300 फेसलिफ्ट होने की उम्मीद है. बीते कुछ समय से महिंद्रा XUV300 की अपकमिंग अवतार टेस्टिंग पर है. हाल के दिनों में इस अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट SUV के स्पाई शॉट्स कई बार इंटरनेट पर समाने आए हैं. साल 2018 में पहली बार लॉन्च होने के बाद से XUV300 का यह पहला बड़ा अपडेट होगा. अगले साल फरवरी में महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट लॉन्च हो सकती है.

Mahindra XUV300 facelift

स्टाइलिंग की बात करें तो नई XUV300 में कुछ अहम फीचर्स दिए जा सकते हैं. हालांकि, मैकेनिकली फेसलिफ्टेड XUV300 पुरानी मॉडल के समान 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ रहने वाली है. रिपोर्ट की मानें तो XUV300 के नए अवतार में ट्रांसमिशन के लिए एएमटी यूनिट की जगह एक नया आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक (Aisin-sourced 6-speed automatic) लाइनअप में शामिल होने की उम्मीद है.

Also Read : 2023 में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले टॉप 10 इक्विटी सेविंग्स फंड, टैक्स बेनिफिट के साथ दिया 18% तक रिटर्न

Mahindra XUV400 facelift

महिंद्रा XUV300 की तरह, XUV400 फेसलिफ्ट के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर एडिशन जैसे कुछ अपडेट मिलेंगे. कार निर्माता नए अवतार में समान इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों की पेशकश करना जारी रखेगी. उम्मीद है महिंद्रा पुरानी मॉडल की तरह फेसलिफ्टेड XUV400 में 34.5kW कैपेसिटी की बैटरी या 39.4kW यूनिट बरकरार रखेगी जो सिंगल-चार्ज पर क्रमशः 375 किमी और 476 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होंगे.

Mahindra XUV400 facelift

महिंद्रा XUV400 फेसलिफ्ट नए साल की पहली तिमाही के दौरान भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है.

Also Read : Online Car Buying Tips: नई कार की खरीदारी ऑनलाइन करते वक्त इन अहम बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान

Mahindra XUV300 EV

हाल के एक रिपोर्ट्स में इस बात की पुष्टि की गई है कि महिंद्रा अगले साल एक और इलेक्ट्रिक SUV पेश करेगी जो कंपनी के लाइनअप में XUV400 के नीचे होगी. आने वाले महीनों में देखना दिलचस्प होगा कि महिंद्रा अपनी दोनों बैटरी से चलने वाली SUV की खूबियों और कीमत के मामले में कैसे अलग करती है. वहीं दूसरी तरफ ये बताया जा रहा है कि नई XUV300 EV में XUV400 के समान विजुअल डिटेल होंगे, लेकिन इसमें थोड़े कम स्पेसिफिकेसन और फीचर्स दिए गए होंगे जो इसे अधिक कम कीमत में आने वाली विकल्प बनाएंगे. महिंद्रा XUV300 EV नए साल की दूसरी तिमाही में भारतीय बाजार मे आ सकती है.

Mahindra Xuv300