/financial-express-hindi/media/media_files/dmWaf8iCZi6AOo4KMPfi.jpeg)
Xiaomi EV : श्याओमी के सीईओ ली जुन ने कहा है कि उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार की टेक्नॉलजी का प्रदर्शन 28 दिसंबर को किया जाएगा. (Image shared by Lei Jun on X)
Xiaomi EV to be revealed on December 28: चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की तकनीक को इसी हफ्ते शोकेस करने का एलान किया है. यह जानकारी कंपनी के संस्थापक और सीईओ ली जुन (Lei Jun) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. उन्होंने यह भी बताया है कि कंपनी की पहली कार का नाम SU7 रखा गया है, जिसमें SU का मतलब स्पीड अल्ट्रा (Speed Ultra) है. ली जुन ने एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में यह भी कहा है कि 28 दिसंबर के कार्यक्रम में उनकी कंपनी सिर्फ अपनी ईवी टेक्नोलॉजी को दिखाने जा रही है. इस कार्यक्रम में किसी प्रोडक्ट को लॉन्च नहीं किया जाएगा. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नई कार का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इसे कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है.
2024 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकती है Xiaomi SU7
ली जुन ने कंपनी की पहली ईवी की टेक्नॉलजी को शोकेस करने के बारे में कई सोशल मीडिया पोस्ट किए हैं. जिसमें कई संकेत दिए गए हैं. मीडिया में अब तक आई जानकारी के मुताबिक Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को 2024 की पहली छमाही के दौरान लॉन्च करने की योजना बनाई है. ली जुन ने अपने पोस्ट में भी कहा कि इस कार को अगले कुछ महीनों के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी जिस इवेंट में अपनी ईवी तकनीक का प्रदर्शन करेगी, वह 28 दिसंबर को चीन के समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे यानी भारतीय समय के अनुसार सुबह 11.30 बजे होने वाला है. Xiaomi का दावा है कि उसकी ईवी तकनीक ऑटोमोटिव, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्ट टेक्नॉलजी के लिहाज से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को री-डिफाइन करने जा रही है.
It's been great hearing your questions, so here's a sneak peek. More coming December 28th at 2pm! #XiaomiEVTechnologyLaunch
— Lei Jun (@leijun) December 26, 2023
Q: What will be covered in the launch event, and how long will it be?
A: I'll focus on technology, no product release. Smart EVs combine automotive and…
परफॉर्मेंस बीस्ट सेडान होगी Xiaomi SU7
Xiaomi के सीईओ ली जुन (Lei Jun) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ सवाल-जवाब भी पोस्ट किए हैं, जिनमें उनकी भविष्य की योजनाओं की झलक मिलती है. इस पोस्ट में जब उनसे पूछा गया कि कंपनी ने अपनी पहली कार को SU7 नाम क्यों दिया है, तो ली जुन ने कहा, SU का मतलब है स्पीड अलट्रा. उन्होंने दावा किया कि SU7 एक परफॉर्मेंस बीस्ट (performance beast) होने जा रही है. इसी पोस्ट में उनसे यह सवाल भी पूछा गया कि Xiaomi SU7 किस तरह की कार होगी और उन्होंने एक सेडान (sedan) कार बनाने का फैसला क्यों किया. ली जुन ने इस सवाल के जवाब में कहा कि "हमारी पहली गाड़ी, कार निर्माण के लिहाज से हमारे नजरिए को दर्शाती है....Xiaomi SU7 एक हाई परफॉर्मेंस टेक इकोसिस्टम सेडान होगी. उन्होंने यह भी कहा कि श्याओमी ने सेडान कार बनाने का फैसला क्यों किया, इस बारे में विस्तृत जानकारी 28 दिसंबर को ही दी जाएगी.
Xiaomi SU7 का ट्रायल प्रोडक्शन जारी
ली जुन ने यह भी बताया कि Xiaomi SU7 का अभी ट्रायल प्रोडक्शन चल रहा है और अगले कुछ महीनों में इसे डोमेस्टिक मार्केट यानी चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार की कीमत कितनी होगी, इस बारे में अब तक अंतिम फैसला नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी का वादा है कि इसकी कीमत लोगों की उम्मीद से बेहतर रहने वाली है.