scorecardresearch

Upcoming Toyota cars 2023: भारत में इस साल लॉन्च होंगी टोयोटा की 3 नई गाडियां, लिस्ट में Toyota Rumion MPV, Vellfire समेत ये है शामिल

Upcoming Toyota cars 2023: टोयोटा इस त्योहारी सीजन में भारत में कई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Upcoming Toyota cars 2023: टोयोटा इस त्योहारी सीजन में भारत में कई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

author-image
rajiv.chaturvedi
एडिट
New Update
a9b1c377-4a20-4a2e-82ff-731cbabcfe06

Upcoming Toyota cars 2023: कंपनी इस कैलेंडर ईयर की दूसरी छमाही में एक या दो नहीं बल्कि तीन नई कारें लॉन्च करेगी.

Upcoming Toyota cars in India in 2023: टोयोटा इस त्योहारी सीजन में भारत में कई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस कैलेंडर ईयर की दूसरी छमाही में एक या दो नहीं बल्कि तीन नई कारें लॉन्च करेगी. जबकि उनमें से एक पूरी तरह से डेवलप्ड टोयोटा प्रोडक्ट होगा, अन्य दो बैज-इंजीनियर्ड मारुति सुजुकी के मॉडल होंगे. अगर आप भी टोयोटा की गाड़ी पर दाव लगाने जा रहे हैं तो जान लीजिये इस साल कंपनी कौन सी गाडियां लॉन्च करने जा रही है और उनकी क्या हैं खूबियां.

Toyota Rumion MPV

बिल्कुल नई टोयोटा रुमियन को इस साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा. यह एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा का री-बैज वर्जन होगी. इसमें रुमियन को पावर देने वाला 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो 103 बीएचपी और 138 एनएम का टार्क पैदा करेगा. इस गाड़ी को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एटी के साथ जोड़ा गया है. इसमें बाय-फ्यूल सीएनजी का विकल्प भी मिल सकता है.

Advertisment

Also Read: पीएम मोदी ने राजस्थान में किया 4 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, ‘डाल डायरी’ को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

New Toyota Vellfire

नए जनरेशन की टोयोटा वेलफायर भारत में सितंबर 2023 में लॉन्च की जाएगी. कंपनी के प्रमुख एमपीवी के लिए प्री-बुकिंग पहले से ही खुली है. नई टोयोटा वेलफायर को पावर देने वाला 2.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन होगा जिसका ज्वाइंट पावर आउटपुट 250 बीएचपी है. यह ई-सीवीटी के साथ आएगा.

Toyota’s Fronx-based SUV

टोयोटा इस त्योहारी सीजन में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का री-बैज वर्जन पेश करेगी. लॉन्च के बाद, यह टोयोटा के भारतीय पोर्टफोलियो में सबसे किफायती एसयूवी होगी. यह 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा जो 88.5 बीएचपी और 113 एनएम विकसित करता है. इसे 5-स्पीड एमटी और एक एएमटी के साथ जोड़ा गया है. इसमें बाय-फ्यूल सीएनजी विकल्प और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर भी मिल सकता है.

Toyota India