scorecardresearch

KTM, Yamaha से Hero तक, इस महीने लॉन्च होने वाले टू-व्हीलर की लिस्ट

इस महीने में भारतीय बाजार मे कुछ इलेक्ट्रिक, एडवेंचर और स्पोर्ट्स बाइक्स लॉन्च होंगे. यहां लॉन्च होने वाले टू-व्हीलर का ब्योरा देख सकते हैं.

इस महीने में भारतीय बाजार मे कुछ इलेक्ट्रिक, एडवेंचर और स्पोर्ट्स बाइक्स लॉन्च होंगे. यहां लॉन्च होने वाले टू-व्हीलर का ब्योरा देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
upcoming-two-wheeler-in-May-2023

भारतीय बाजार में इस साल मई के महीने में कुछ शानदार बाइक्स पेश किए जाने हैं.

Upcoming Two Wheeler in May 2023: भारतीय बाजार में इस साल मई के महीने में कुछ शानदार बाइक्स पेश किए जाने हैं. जिनमें इलेक्ट्रिक से लेकर एडवेंचर और स्पोर्ट्स बाइक्स तक शामिल हैं. आइए इस महीने देश में लॉन्च होने वाली बाइक्स की झलकियों पर एक नजर डालते हैं.

2023 KTM 390 Adventure

KTM-390-Adventure-X-6
2023 KTM 390 Adventure
Advertisment

केटीएम ने 390 एडवेंचर का अधिक अफोर्डेबल वर्जन 390 एडवेंचर एक्स (390 Adventure X) हाल ही में लॉन्च किया है. लेटेस्ट बाइक की कीमत 2.80 लाख रुपये है. उम्मीद है कि इस महीने में कंपनी अपने इस बाइक के एडजस्टेबल सस्पेंशन (adjustable suspension) और स्पोक व्हील (spoke wheel) से लैस वैरिएंट को लॉन्च करेगी. राइडर्स के लिए इस एडवेंचर बाइक के लो-सीट हाइट वैरिएंट को भी कंपनी पेश कर सकती है. माना जा रहा है कि अपकमिंग वैरिएंट 855mm सीट हाइट को टक्कर देगी.

Zypp Electric का बड़ा एलान, 8000 ई-स्कूटर अगले 2 महीने में होंगे तैयार

Yamaha R3 और Yamaha MT-03

Yamaha-MT-03-and-R3
Yamaha R3 और Yamaha MT-03

यामाहा इस महीने R3 और MT-03 बाइक्स से पर्दा उठा सकती है. कंपनी की आने वाली दोनों बाइक्स में लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 321 cc इंजन दिया होगा. अपकमिंग बाइक्स का इंजन 42 bhp का पावर और 29 nm जनरेट करता है. भारतीय बाजार के लिए यामाहा की ये बाइक्स एक दिलचस्प पेशकश होगी.

Online Fraud: 3 साल में 39% भारतीय परिवारों के साथ हुआ फ्रॉड, ऑनलाइन पैसों की हुई ठगी

TVS iQube ST

TVS-iQube-electric-scooter-1
TVS iQube ST

TVS iQube ST स्कूटर के लेटेस्ट एडिशन का इंतजार खत्म नहीं होने वाला है. पिछले साल मई महीने में पेश किए गए TVS iQube ST स्कूटर में 4.56 kWh बैटरी लगी है. कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 145 किलोमीटर का रेंज देता है. टीवीएस का यह अपकमिंग स्कूटर बाजार में उपलब्ध Ather 450X, Hero Vida V1, Ola S1 Pro, Bajaj Chetak जैसों को कड़ी टक्कर देगा.

Triumph Street Triple 765

triumph-new-launch
Triumph Street Triple 765

Triumph Street Triple 765 स्पोर्ट बाइक को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया. उम्मीद है कि इस महीने कंपनी इस बाइक से पर्दा उठाएगी. अपकमिंग बाइक के लिए बुकिंग लॉन्च से पहले इस साल मार्च के महीने से शुरू है. कंपनी ने प्री-बुकिंग के लिए टोकन की कीमत 50,000 रुपये रखी है. बताया जा रहा है कि 2023 Triumph 765 रेंज में Street Triple R और RS शामिल होंगे.

इसके अलावा, सिंपल एनर्जी ने वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple Energy One electric scooter ) के लॉन्च की तारीख का एलान कर दिया है. इस महीने 23 तारीख को बेंगलुरु में यह अपकमिंग ई-स्कूटर लॉन्च किया जाएगा. नया हीरो पैशन एक्सप्रो (Hero Passion XPro) को भी एक शूट के दौरान देखा गया है उम्मीद है कि यह व्हीकल भी लॉन्च होगा.

(Article : Arushi Rawat)

Ktm 390 Adventure Yamaha Mt15 Hero Electric Triumph Motorcycles Ktm Tvs Motors Yamaha India Hero Motocorp