scorecardresearch

Upcoming Kia Cars in 2024: सोनेट फेसलिफ्ट से EV9 तक, नए साल में आने वाली किआ कारों की लिस्ट

साल 2024 में लॉन्च होने वाली कारों के अलावा किआ मोटर्स भारतीय बाजार के लिए एक खास सबकॉम्पैक्ट SUV पर भी काम कर रही है. कोरियाई कार निर्माता की ओर से अपकमिंग कार को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने उम्मीद है.

साल 2024 में लॉन्च होने वाली कारों के अलावा किआ मोटर्स भारतीय बाजार के लिए एक खास सबकॉम्पैक्ट SUV पर भी काम कर रही है. कोरियाई कार निर्माता की ओर से अपकमिंग कार को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने उम्मीद है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Kia Launches car in 2024

सॉउथ कोरियाई कार निर्माता की ओर से 2024 में पेश की जाने वाली अपकमिंग मॉडल की यहां लिस्ट देख सकते हैं.

Upcoming Kia car in 2024: साल 2024 में कार बनाने वाली कंपनियां 60 से अधिक कारें लॉन्च करने वाली है. जिनमें लगभग 50 फीसदी SUV सेगमेंट की गाड़ियां होगी. इनमें से कुछ बाजार में पहले से मौजूद मॉडल का फेसलिफ्ट वर्जन, डेरिवेटिव इलेक्ट्रिक वर्जन और नई कारें होगी. सेल्टोस, सोनेट, कैरेंस जैसी गाडियों के लिए मशहूर किआ मोटर्स भी नए साल में कई कारें लॉन्च करने वाली है. सॉउथ कोरियाई कार निर्माता की ओर से 2024 में पेश की जाने वाली अपकमिंग मॉडल की यहां लिस्ट देख सकते हैं.

किआ सोनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet facelift)

किआ ने दिसंबर 2023 की शुरुआत में सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन का खुलासा किया. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जनवरी 2024 में अपडेटेड सबकॉम्पैक्ट SUV की कीमतों से पर्दा उठाएगी. नई सोनेट में कई अहम बदलाव किए गए हैं. डीजल इंजन के ट्रांसमिशन विकल्प को छोड़कर बाकी स्पेसिफिकेशन काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान हैं.

Advertisment

Upcoming Kia Sonet Facelift

Also Read : न्यू ईयर पार्टी बनानी है यादगार, दिल्ली में इन जगहों पर मना सकते हैं जश्न

न्यू जनरेशन किआ कार्निवाल (New-gen Kia Carnival)

भारत में किआ की प्रीमियम मॉडल कार्निवल नए साल में बड़े अपडेट के साथ आने के लिए तैयार है. साल 2020 में थर्ड जनरेशन कार्निवल का ग्लोबल डेब्यू किया गया था. लेकिन यह कभी भी भारत में जगह नहीं बना पाई. इस मॉडल को अक्टूबर 2023 में कई बदलाव किए गए. भारत में भी फेसलिफ्टेड वर्जन की बिक्री होगी.

New gen Kia Carnival

रिपोर्ट के मुताबिक किआ ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार से सेकेंड जनरेशन कार्निवल को चुपचाप बंद कर दिया था.

Also Read : नई ऊंचाई पर भारतीय बाजार, निफ्टी 21700 के पार, सेंसेक्स 72200 के करीब

किआ ईवी9 (Kia EV9)

Kia EV9

किआ नए साल में भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार EV9 भी लाएगी. EV6 मॉडल की तरह EV9 भी पूरी तरह से सीबीयू स्कीम के तहत विदेशी बाजर से इंपोर्ट (आयात) किआ जाएगा. इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी. EV9 भारत में पहली थ्री-रो EV होगी. साल 2023 की शुरूआत में आयोजित मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में कार निर्माता ने EV9 के कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. किआ द्वारा EV9 को 2WD और 4WD दोनों विकल्प में पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसकी अनुमानित रेंज वेरिएंट के आधार पर लगभग 400 से 500 किलोमीटर होगी.

किआ सब-कॉम्पैक्ट कार (Kia subcompact SUV)

बताया जा रहा है कि किआ भारतीय बाजार के लिए एक सबकॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है. हाल ही में खबर आई थी कि कार निर्माता ने 'क्लैविस' (Clavis) नाम से नया ट्रेडमार्क फाइल किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी किआ इस SUV सब-कॉम्पैक्ट SUV के लिए हाल ही दाखिल किए गए ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर सकती है जिसे सोनेट के नीचे स्लॉट किए जाने की संभावना है और सबसे अधिक संभावना है कि अपकमिंग सबकॉम्पैक्ट SUV हुंडई एक्सटर के प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है.

Kia Sonet Kia